January 6, 2025
namonamo

बीसीआर न्यूज़ (बठिंडा/पंजाब): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पंजाब के बठिंडा जिले में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की आधार शिला रखी। करीब 200 एकड़ क्षेत्र में फैले 750 बिस्तरवाले अस्पताल और संस्थान के निर्माण पर 925 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस मौके पर पाकिस्तान पर निशाना साधा। उन्होंने सिंधु नदी का पानी पाकिस्तान को देने से ‘इनकार’ कर दिया। मोदी का ऐलान पाकिस्तान के लिए चुनौती बन सकता है।

मोदी का ऐलान

पीएम मोदी ने कहा कि बॉर्डर पर हमारी सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक किया इससे सीमा पार हड़कंप मचा हुआ है। सिंधु नदी के मुद्दे पर पाकिस्तान को घेरते हुए पीएम ने कहा कि सिंधु नदी का पानी पंजाब के लोगों के हक का पानी है और भारत अपने हक का पूरा इस्तेमाल करेगा। उन्होंने कहा कि सिंधु नदी का पानी आपके खेतों में नहीं आ रहा, यह पाकिस्तान के माध्यम से समुद्र में बह जाता है। मैंने एक टास्क फोर्स बनाई है। सिंधु समझौते में जो हिंदुस्तान के हक का पानी है। पाकिस्तान में बह जाता है। उसे बूंद बूंद रोक कर मैं पंजाब, जम्मू कश्मीर औ देश के किसानों के लिए लाने के लिए कृत संकल्प हूं।

पीएम मोदी का यह बयान ऐसे वक्त आया है, जब बॉर्डर पर पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। जवाब में भारतीय सेना भी जोरदार कार्रवाई कर रही है। ऐसे में अब पानी न देने की बात पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका साबित होगी।
पीएम मोदी ने कहा कि कालेधन के खिलाफ सरकार ने इसलिए बड़ा फैसला लिया है क्योंकि देश में ईमानदारों के अच्छे दिन लाने हैं। उन्होंने कहाकि मैं पाकिस्तान के लोगों से अपील करूंगा कि भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ लड़ें।
मोदी ने कहा कि देश में काला कारोबार अब नहीं चलेगा। ईमानदार लोग कष्ट झेलकर भी सरकार के नोटबंदी के फैसले के साथ हैं। लोगों की समस्याएं कम करने के लिए सरकार कैशलेस और ई-पेमेंट को बढ़ावा दे रही है। इससे देश में व्यवस्था में पारदर्शिता बढ़ेगी। दोपहर में करीब 2 बजे पीएम मोदी पंजाब के आनंदपुर साहिब पहुंचेंगे, जहां पर शुक्रवार से श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 350 वें जन्म पर्व के सेलिब्रेशन प्रोग्राम्स की शुरुआत हो रही है।

एम्स परियोजना

एम्स परियोजना दक्षिण पश्चिम पंजाब के बठिंडा, मनसा और संगरूर जिले की जरूरतें पूरी करेगी, जहां कैंसर और अन्य बीमारियां बड़े पैमाने पर फैली हुई हैं। संस्थान का निर्माण कार्य दो साल में पूरा हो जाएगा और यह पंजाब से सटे हरियाणा एवं राजस्थान के लोगों की भी जरूरतें पूरी करेगा। बठिंडा केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल का लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है।

Leave a Reply