स्नोडेन का कहना है कि, “ओसामा बिन लादेन ज़िंदा है और बाहामास में रह रहा है. अमरीका इसके लिए लादेन को आर्थिक मदद भी दे रहा है”.
मॉस्को के एक अख़बार को दिए इंटरव्यू के अनुसार स्नोडेन ने दावा किया है कि लादेन को हर महीने करीब 65 लाख रुपए दिए जाते हैं . यह रकम उन्हें कई उद्योगपतियों से मिलता है.
स्नोडेन ने अपने इंटरव्यू में कहा है कि ओसामा बिन लादेन 2013 तक अपनी 5 पत्नियों और बच्चों के साथ एक विला में रहता था.
अमरीका शुरू से ही दावा करता रहा है कि 2011 में उसने लादेन को पाकिस्तान के एबोटाबाद में मार गिराया था और उसकी लाश को समंदर में ही दफना दिया था.