दिल्ली में चल रही है हिंदी फीचर फिल्म “एक सवाल” की वर्कशॉप
बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): इन दिनों दिल्ली में बॉलीवुड फिल्म ‘एक सवाल” की वर्कशॉप चल रही है. इस वर्कशॉप का संचालन फिल्म के निर्देशक सैयद बाजील हुसैन कर रहे है, इस वर्कशॉप में कलाकारों को उनके किरदार को सही तरीके से निभाने के लिए तरासा जा रहा है, इसी दौरान इस वर्कशॉप के मंच पर फिल्म निर्माता मनुज शर्मा कलाकरों का उत्साह बढ़ाने के वर्कशाप पर पहुंचे, जिनका स्वागत फिल्म के निर्देशक सैयद बाजील हुसैन, निशांत मलिक, सुष्मिता सिंह तोमर, निर्माता प्रिंस के कश्यप ने बड़े ही जोरो से किया, कलाकारों से बातचीत के दौरान मनोज शर्मा ने कलाकारों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि एक्टिंग एक ऐसी कला है जिसे एक जुनून बना लेने पर किसी भी कलाकार को उसका मुकाम जरूर मिलता है, वर्कशॉप के दौरान कलाकारों ने मनुज शर्मा के सामने अपनी अभिनय का परिचय दिया.
इस फिल्म से बॉलीवुड में कुछ नए चेहरे दस्तक देने वाले है निशांत मलिक जो की एक प्रोफेशनल मॉडल है और इस फिल्म के साथ बॉलीवुड जगत में कदम रखने जा रहे है, सैयद बाजील हुसैन के फिल्म “एक सवाल” में निशांत मलिक मुख्य भूमिका में है,
सुष्मिता सिंह तोमर जिन्हें अपनी शोर्ट फिल्म रेड टीयर्स में शानदार अभिनय के लिए काफी सराहना मिली है अब वो बॉलीवुड फिल्म “एक सवाल” से फिल्म जगत में अपने कैरियर की शुरुआत करने जा रही है.
अक्षय राजपूत जो की एक अच्छे कलाकर है और काफी कम उम्र में अपने बॉलीवुड कैरियर की शुरुआत करने जा रहे है, वर्कशॉप के दौरान अक्षय राजपूत काफी शांत दिखे लेकिन अपनी एक्टिंग स्किल्स से उन्होंने सब का दिल जीता.
प्रिंस के कश्यप शोर्ट फिल्म मेकर है और हाल ही में अपनी एक शोर्ट फिल्म से चर्चा में आये प्रिंस के कश्यप को सैयद बाजील हुसैन अपनी फिल्म “एक सवाल” से बॉलीवुड का टिकट दे रहे है.
इस फिल्म के निर्देशक सैयद बाजील हुसैन के बारे में तारीफ करते हुए मनुज शर्मा ने कहा कि बाजील हुसैन काफी सुलझे हुए इंसान है और इस फिल्म के लिए मनोज शर्मा हर तरह के मदद के लिए तैयार है.