January 4, 2025
v3

बीसीआर न्यूज़/नई दिल्ली: आपको बता दें कि, पाकिस्तान में एक बार फिर से जबरन धर्म परिवर्तन का सनसनीखेज मामला आया है. वह भी एक या दो नहीं बल्कि पूरे 60 हिंदुओं को एक साथ इस्लाम कबूल करवाया गया है. धर्म परिवर्तन करवाते हुए का वीडियो भी सामने आया है. ये वीडियो पाकिस्तान के सिंध प्रांत के मीरपुर और मीठी इलाके का है, जो जबरन धर्म परिवर्तन का गढ़ बन गया है.

जैसे पाकिस्तान बार बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कश्मीर पर जबरन अपना हिस्सा होने का दावा कर मुद्दा उठाता रहता हैं, क्या भारत सरकार को भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर आए दिन पाकिस्तान में होने वाले जबरन धर्मपरिवर्तन व वहां राह रहे हिन्दू परिवारों पर हो रहे धर्मिक अतयाचार के खिलाफ हिदुओं पर प्रतारणा के मुद्दे को प्रभावी तरीके से उठाकर पाकिस्तान सरकार पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाव बनाकर पाकिस्तान में हिन्दुओ के साथ हो रहे जबरन धर्मांतरण के इस कुकृत्य को बंद करना चाहिए और वहां के हिन्दू परिवारों को भारत की तर्ज पर अल्पसंख्यक समुदाय के विशेष अधिकार दिलाने चाहिए।

पाकिस्तान में हुए अभी ताजा धर्मांतरण के इस कुकृत्य के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक मौलवी 60 हिंदुओं को जबरन कलमा ( इस्लाम का शपथ) दिला रहा है और उनका धर्मांतरण करवा रहा है. ये वीडियो 7 जुलाई 2021 का बताया जा रहा है. पाकिस्तान के सिंध के मतली नगर समिति के अध्यक्ष अब्दुल रऊफ निजामनी ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर ये वीडियो जारी किया है.

उसने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि “अल्हम्दुलिल्लाह आज मेरी निगरानी में 60 लोग मुसलमान हुए हैं, इनके लिए दुआ करें.” बड़े पैमाने पर हुए इस धर्म परिवर्तन के पीछे सिंध के कुख्यात मौलवी मियां मिट्ठू और अब्दुल रऊफ निजामनी का हाथ बताया जा रहा है. कुख्यात मिया मिट्ठू पाकिस्तान में गरीब हिंदू लड़कियों के अपहरण कर जबरन धर्मांतरण के लिए प्रसिद्ध है.

इससे पहले भी मौलवी मियां मिट्ठू अब तक पाकिस्तान में कई हिंदुओं का जबरन धर्म परिवर्तन करवा चुका है. इसको लेकर पाकिस्तान के हिंदू काफी दहशत में हैं.

कराची के डॉ. राजकुमार वंजारा जो हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ आवाज़ उठाते रहे हैं, उन्होंने इस घटना पर तंज कसते हुए अपने फेसबुक पेज पर लिखा है “सभी को बधाई, चिंता न करें पाकिस्तान बहुत जल्द सौ फीसदी मुस्लिम देश बनने जा रहा है. आज 60 हिंदू धर्मांतरित हुए.”

डॉ. राजकुमार ने बताया कि पाकिस्तान में धर्म परिवर्तन अब आम हो गया है. धर्म परिवर्तन करवाने वालों पर किसी भी तरह की कोई सख्ती नहीं होती. सब खुलेआम होता है. वह दिन दूर नहीं जब यहां एक भी हिंदू नहीं बचेगा.

अभी कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने धर्मांतरण पर एक संसदीय समिति का गठन किया है, जो कि ज़बरन धर्म परिवर्तन को कैसे रोकने पर काम कर रही है, लेकिन इमरान खान के नए पाकिस्तान में भी यह सब खुलेआम धड़ल्ले से हो रहा है।

जैसे पाकिस्तान बार बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कश्मीर पर जबरन अपना हिस्सा होने का दावा कर मुद्दा उठाता रहता हैं, क्या भारत सरकार को भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर आए दिन पाकिस्तान में होने वाले जबरन धर्मपरिवर्तन व वहां राह रहे हिन्दू परिवारों पर हो रहे धर्मिक अतयाचार के खिलाफ हिदुओं पर प्रतारणा के मुद्दे को प्रभावी तरीके से उठाकर पाकिस्तान सरकार पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाव बनाकर पाकिस्तान में हिन्दुओ के साथ हो रहे जबरन धर्मांतरण के इस कुकृत्य को बंद करना चाहिए और वहां के हिन्दू परिवारों को भारत की तर्ज पर अल्पसंख्यक समुदाय के विशेष अधिकार दिलाने चाहिए।।

विणुविनीत त्यागी
(बी.सी.आर. न्यूज़)

Leave a Reply