January 8, 2025
1-1-20180211_201308

बीसीआर न्यूज़ (रचना शर्मा/नई दिल्ली): वैलेंटाइन्स डे के मौके पर पीएफटीआई के छात्रों ने बड़ी ही खूबसूरती से डांस करके वैलेंटाइन्स डे मनाया, इस मौके पर कला से निपुण छात्रों ने अपनी अदा के जलवे बिखेरते हुए, शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को भी याद किया क्योंकि आज के दिन ही इन तीनो शहीदों को फांसी की सज़ा सुनाई गयी थी, आज के दिन ही भारत की आज़ादी के लिए इन तीनो भारत माँ के लालों ने हँसते हँसते अपनी क़ुर्बानी दी थी, आज का दिन हमारे लिए बहुत ही फ़क़्र वाला दिन है,

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि फिल्म निर्माता निर्देशक अजय शास्त्री जी रहे और छात्रों को अपने हाथों से पुरुस्कार भी वितरित किये, अजय शास्त्री जी के मुताबिक सभी कलाकारों ने अपने अभिनय से सभी दर्शकों का मन मोह लिया, सभी ने एक से बढ़कर एक परफॉरमेंस करके ये साबित कर दिया कि पीएफटीआई के छात्र किसी से कम नहीं है, वैलेंटाइन्स डे के इस शुभ अवसर पर छात्रों की और से एक लघु नाटिका के माध्यम से देश की आज़ादी स्वरुप ये सन्देश भी दिया गया कि आज वैलेंटाइन्स डे के साथ साथ हमारे शहीदों कि क़ुर्बानी का भी दिन है आज अगर हम यहाँ अपने भारत में खुले आसमान के नीचे खुली सांस ले रहे है तो ये हमारे शहीदों की बदौलत है, आज अगर हम उनको याद नहीं करते तो हमें इस दुनिया में जीने का कोई हक़ नहीं है. इस लघु नाटिका का निर्देशन किया था अश्वनी कुमार जी ने.

पीएफटीआई के डायरेक्टर डीके भारद्वाज के मुताबिक हमें हर तरह के माहौल को अपनाते हुए, अपने उन शहीदों को भी याद करना चाहिए जिनकी बदौलत आज हम अमन चैन के साथ अपना जीवन जी रहे है. इस मौके पर मुख्य अतिथि अजय शास्त्री के साथ साथ दीपक वालिया आदि मौजूद रहे.

1-20180211_201308

2-20180211_202618

4-20180211_210524

5-20180211_211206

Leave a Reply