December 26, 2024
Krishna Murli Bajaye YouTube Thumbnail -2

बीसीआर न्यूज़/नई दिल्ली: भारत एक ऐसा देश जिसमे सभी धर्म के लोग एक साथ रहते हैं सभी अपने अपने धर्म के प्रति जागरूक रहते हैं और एक खास बात ये है कि सभी लोग एक दूसरे के त्योहारों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं और एन्जॉय करते हैं वो चाहे ईद हो या दिवाली हो।

KRISHNA MURLI BAJAYE | कृष्णा मुरली बजाये | KRISHNA BHAJAN | DHRUV, AJAY SHASTRI | T-TIME MUSIC

आपको बता दें कि फिलहाल कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार आने वाला है और सभी लोग बड़े ही धूमधाम से इस त्यौहार को मनाने की तैयारी में लगे हैं, इस शुभ अवसर पर टी-टाइम म्यूजिक इंडस्ट्री ने बहुत ही सुन्दर कृष्ण जी का भजन ‘कृष्णा मुरली बजाये’ रिलीज़ किया है जो लोगों को बहुत ही पसंद आ रहा है। इस कृष्ण भजन ‘कृष्णा मुरली बजाये’ के निर्माता-निर्देशक हैं हैं अजय शास्त्री, गीतकार व सह-निर्माता हैं रचना शर्मा, अपने मधुर स्वरों ने संवारा है और संगीत के सुरों को एक सूत्र में पिरोया है ध्रुव ने और क्रिएटिव डायरेक्टर हैं बीर जोग्गी।
आपको बता दें कि कृष्ण जी का ये गीत रिलीज़ होते ही दर्शकों व श्रोताओं के दिलों -दिमाग पर छा गया है सभी लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। आप भी इस गीत को जरूर सुने और अपनी राय कमैंट्स बॉक्स में जरूर दें। 

Leave a Reply