December 27, 2024
SP Balasubramanian

अजय शास्त्री
(संपादक व प्रकाशक)
बीसीआर न्यूज़ व बॉलीवुड सिने रिपोर्टर (समाचार पत्र)

बीसीआर (मुंबई): गायक एसपी बालासुब्रमण्‍यम किसी भी परिचय के मोहताज नहीं है, क्योंकि गायिकी के क्षेत्र में उन्होंने जो मुक़ाम हासिल किया है वहां तक गायक जल्दी से नहीं पहुँच पायेगा, एसपी बालासुब्रमण्‍यम कोरोना वायरस से सक्रमित हो गए थे उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है, मगर मशहूर सिंगर एसपी बालासुब्रमण्‍यम की हालत अभी नाजुक बनी हुई है। वह वेंटिलेटर पर हैं और डॉक्‍टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। हॉस्पिटल ने बुधवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।
बता दें, बालासुब्रमण्‍यम का कोरोना वायरस ट्रीटमेंट चेन्‍नै के एमजीएम हेल्‍थकेयर में चल रहा है। उनके हेल्‍थ अपडेट में बताया गया, ‘एसपी बालासुब्रमण्‍यम जिन्‍हें कोविड-19 के लक्षण पाए जाने के बाद हॉस्पिटल में ऐडमिट कराया गया था, मगर फ़िलहाल उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।’

मेडिकल टीम कर रही निगरानी
हेल्‍थ अपडेट के मुताबिक, ‘वह वेंटिलेटर और इंटेंसिव केयर यूनिट के एक्‍स्‍ट्राकॉर्पोरियल मेम्‍ब्रेन ऑक्सिजिनेशन (ECMO) सपॉर्ट पर हैं। एक्‍सपर्ट मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है जो कि अभी संतोषजनक यानि गंभीर बानी हुई है।’

बेटे ने दी थी जानकारी
बालासुब्रमण्‍यम के बेटे एसपी चरण ने मंगलवार को पिता के स्‍वास्‍थ्‍य से जुड़ी जानकारी दी थी। उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर वीडियो पोस्‍ट कर कहा था, ‘स्‍टेटस वैसा ही है जैसा बीते कल में था। ऐसी अफवाह है कि पापा अब वेंटिलेटर पर नहीं है। यह सच नहीं है। हमारी प्रार्थना है कि ऐसा दिन जल्‍द आए। एमजीएम हेल्‍थ सेंटर में मेडिकल टीम उनकी जांच कर रही है।’

इन सिलेब्‍स ने की जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना
बता दें, चिरंजीवी, रजनीकांत, कमल हासन और साउथ के तमाम बड़े सिलेब्‍स ने बालासुब्रमण्‍यम के जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना की है। 13 अगस्‍त को हालत बिगड़ने के बाद उन्‍हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था।

BCR Automatic Touch Free Hand Sanitizer Dispenser

 

Leave a Reply