January 10, 2025
om-ji-swami

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): विवादों में रहने वाले स्वामी ओम जी महाराज को गिरफ्तार कर लिया गया. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के इंटर स्टेट सेल ने उन्हें भजनपुरा से गिरफ्तार किया. स्वयंभू ओम जी महाराज पर चोरी का आरोप है. एक टीवी शो पर मारपीट से चर्चा में आए ओमजी महाराज ने बाद में सलमान खान के शो बिग बॉस में भी हिस्सा लिया. ओमजी महाराज के चोरी के मकसद से जबरन घर में घुसने और हथियार रखने जैसे गंभीर आरोप हैं. उनके खिलाफ लोधी कॉलोनी में मामला दर्ज है. जो साकेत कोर्ट में लंबित है.

पिछले साल स्वामी ओम के खिलाफ साकेत कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया था. इसके बाद फिर दूसरी सुनवाई में स्वामी ओम को राहत देते हुए कोर्ट ने ये वारंट रद्द कर दिया था. इसके बाद मामले की सुनवाई के लिए स्वामी ओम को कोर्ट में पेश होना था, मगर वह नहीं हुआ. जिसके बाद कोर्ट ने इसे प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर यानी अपराधी घोषित कर दिया. लोधी कॉलोनी थाने में एफआईआर दर्ज होने के बाद ये केस क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया था.

Leave a Reply