January 1, 2025
Badmer Polis Station

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 599 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="4114408371" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

बुजुर्ग के साथ की मारपीट का मामला, पीड़ित ने जिला पुलिस अधीक्षक को की शिकायत, एस.पी. साब पर पूरा भरोसा हैं मुझे न्याय दिलाएंगे – पीड़ित

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (बाड़मेर): जिले के रागेश्वरी थाना पुलिस द्वारा एक बुजुर्ग के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया हैं जिसकी शिकायत पीड़ित बुजुर्ग ने जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर से की हैं पीड़ित अरबाब पुत्र अकबर निवासी भाभुओं का तला ( आडेल ) ने जिला पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायत पत्र में बताया कि रागेश्वरी थाना क्षेत्र में भाभुओं का तला ( आडेल ) निवासी उसके बेटे अनवर को रागेश्वरी पुलिस द्वारा 26 सितम्बर 2015 को किसी मामले में गिरफ्तार किया गया था जिसकी पूछताछ के लिए उसको पुलिस थाने बुलाया, उसके बाद पुलिस ने अभद्र व्यवहार किया जिसका उसके द्वारा विरोध करने पर रागेश्वरी थाने में कार्यरत अनोपा राम ( A.S.I.) , काना राम , लाभु राम , पूनम चंद नामक पुलिस कर्मियों ने उसके साथ गाली गलोच कर मारपीट कर दी, जिसकी शिकायत 29 सितम्बर को पीड़ित ने जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर से की, जिस पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस उपाधीक्षक (गुड़ामालानी) को जाँच के निर्देश दे दिए , लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई हैं , पीड़ित का कहना हैं कि अगर जिला स्तर के पुलिस अधिकारीयों द्वारा उचित कार्रवाई नही की जाती हैं तो पुलिस महानिरीक्षक जोधपुर रेंज के समक्ष शिकायत की जाएगी अगर फिर भी उचित कार्रवाई नही हुई तो पुलिस महानिदेशक राजस्थान, जयपुर या गृह मंत्रालय राजस्थान, जयपुर में अपील करूंगा, पीड़ित ने कहा कि वो बीमार हैं इस मारपीट से कोई अनहोनी हो जाती तो कौन जिम्मेदार होता ? पुलिस तो अपना झाड़ लेती, इस तरह अगर पुलिस मारपीट करेगी तो हमारी आम नागरिकों की सुरक्षा कौन करेगा ? अगर मेरे बेटे ने कोई अपराध किया तो उसको गिरफ्तार किया गया, कानूनी कार्यवाही के मुताबिक अदालत में पेश किया गया फिर जमानत हुई, पुलिस ने कानून के मुताबिक अपना काम किया, इससे मुझे कोई आपत्ति नही हैं, बहुत अच्छा किया , मेरे खुद के साथ पुलिस ने मारपीट क्यों की ? अगर मेरा कोई गुनाह हो तो पुलिस बताएं
पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से उचित न्याय की मांग की हैं साथ ही पीड़ित ने पत्रकारों को यह भी बताया कि उसे जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर पर पूरा भरोसा हैं उसके साथ मारपीट करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई कर उसे न्याय जरूर दिलाएंगे ।

— उधर रागेश्वरी थाना पुलिस का कहना हैं कि उन्होंने कोई मारपीट नहीं की अरबाब खान द्वारा झूठी शिकायत की गई हैं जबकि उसने खुद ने पुलिस के साथ गली गलोच की थी ,
अब सवाल यह हैं कि अगर अरबाब खान ने झूठी शिकायत की हैं तो उसने सिर्फ 4 पुलिस कर्मियों के खिलाफ शिकायत क्यों की होती ? सबके खिलाफ कर सकता था , उसने थानाधिकारी के खिलाफ तो नही की, ना ही उसने अन्य स्टाफ के खिलाफ की, और दूसरा सवाल यह हैं कि अगर उसने पुलिस से अभद्र व्यवहार से बात की थी तो पुलिस कानूनी कार्रवाई करती , पुलिस ने मारपीट क्यों की ?
पुलिस को बुजर्ग के साथ मारपीट नहीं करनी चाहिए थी यह अशोभनीय घटना हैं
हालांकि पीड़ित ने कहा कि उसने किसी पुलिस कर्मी से अभद्र व्यवहार नहीं किया , पुलिस ने उसके साथ बेवजह मारपीट की हैं। उसने उचित कार्रवाई का आग्रह किया हैं

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक अनिल पारिस देशमुख से बात करने पर उन्होंने कहा कि हां शिकायत मिली हैं, उचित जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

Leave a Reply