November 15, 2024
Kabul

बीसीआर न्यूज़/दिल्ली: क्या कभी इस्लामिक मज़हबी विश्वासपात्र भरोसेमंद हो सकते हैं, लेकिन विश्वभर में फैला इनके दुराचार का दुस्साहस तो ये कभी साबित कतई नहीं करता, वैसे कांग्रेस सरकार में अफगानिस्तानी+तालिबानयों से भारत के काफी करीबी ओर मधुर रिस्ते भी रहे हैं। तालिबान ने ये भी कहाँ कि, अमेरिका तालिबान से अब डरकर अपनी सेना वापस बुला रहा हैं, अब इसे तालिबान का बचपना कहें या खुशी के आँसू.

आपको बता दें कि, अफगानिस्तान और भारत एक दूसरे के पड़ोस में स्थित दो प्रमुख दक्षिण एशिया देश हैं। दोनों दक्षिण एशियाई क्षेत्रिय सहयोग संगठन (दक्षेस) के भी सदस्य हैं। दोनों देशों के बीच प्राचीन काल से ही गहरे संबंध रहे हैं। महाभारत काल में अफगानिस्तान के गांधार जो वर्तमान समय में कंधार है, की राजकुमारी का विवाह हस्तिनापुर (वर्तमान दिल्ली) के राजा धृतराष्ट्र से हुआ था।
तालिबान ने भारत के साथ अपने रिश्‍तों के संबंध में एक सकारात्‍मक बयान द‍िया है।

कुछ बातें जरा संक्षेप में-:

क्या कभी इस्लामिक मज़हबी विश्वासपात्र हो सकते हैं, लेकिन विश्वभर में फैला इनके दुराचार का दुस्साहस तो ये कभी साबित नहीं करता.
वैसे कांग्रेस सरकार में अफगानिस्तान से भारत के काफी करीबी रिस्ते भी रहे हैं.
तालिबान ने कहा कि कोई भी देश अपने पड़ोसी को बदल नहीं सकता है। हम शांतिपूर्ण और सहअस्तित्‍व के साथ रह सकते हैं.
अफगानिस्‍तान से अमेरिकी सेनाओं की वापसी के ऐलान से भारत की नीति को लेकर संदेह.
तालिबान ने भी कहाँ कि, अमेरिका तालिबान से अब डरकर सेना वप बुला रहा हैं, अब इसे तालिबान के बचपना कहें या खुशी के आँसू..
तालिबान ने कहा है कि वे भारत के साथ शांतिपूर्ण तरीके से रहने में विश्‍वास करते हैं.
तालिबान ने यह भी कहा कि कोई भी देश अपने पड़ोसी को नहीं बदल सकता है
वक़्त नहीं है?
‘पड़ोसी नहीं बदल सकते’…अब भारत से दोस्ती चाहता है तालिबान

काबुल, अफगानिस्‍तान से अमेर‍िका और नाटो सेनाओं की वापसी की समयसीमा और तालिबान के समर्थन में बनती जमीनी स्थिति के बीच भारत की काबुल के प्रति नीति को लेकर संदेह और अनिश्चितता का माहौल बन गया है। इस बीच तालिबान ने कहा है कि वे अपने पड़ोसी देश भारत और क्षेत्र के अन्‍य देशों के साथ शांतिपूर्ण तरीके से रहने में विश्‍वास करते हैं। तालिबान ने यह भी कहा कि कोई भी देश अपने पड़ोसी को नहीं बदल सकता है।

इंडियन एक्‍सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक तालिबान प्रवक्‍ता सुहैल शाहीन ने भारत और कश्‍मीर को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब में ये बातें कहीं। सुहैल शाहीन ने कहा, ‘पाकिस्‍तान हमारा पड़ोसी देश है। दोनों देशों के साझा इतिहास और मूल्‍य हैं। भारत भी हमारा क्षेत्रीय देश है। कोई भी देश अपने पड़ोसी या अपने क्षेत्र को नहीं बदल सकता है। हमें निश्चित रूप से इस वास्‍तविकता को स्‍वीकार करना होगा और शांतिपूर्ण सहअस्तित्‍व के साथ रहना होगा। यह हम सभी के हित में है।’

भारतीय अधिकारियों ने तालिबान के एक धड़े से संपर्क किया.

सुहैल ने तालिबान को एक ‘राष्‍ट्रवादी इस्‍लामिक ताकत’ करार दिया जिसका लक्ष्‍य ‘अफगानिस्‍तान की सरजमीं को विदेशी कब्‍जे से मुक्‍त कराना और वहां पर एक इस्‍लामिक सरकार की स्‍थापना करना है।’ इससे पहले ऐसी खबरें आई थीं कि भारतीय अधिकारियों ने तालिबान के कुछ धड़े से संपर्क स्‍थापित किया है। इसमें मुल्‍ला बरादर भी शामिल है। भारत को पहले अफगानिस्‍तान की शांति प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया था।

पाकिस्‍तान ने शांति की स्‍थापना में मध्‍यस्‍थ की भूमिका निभाई और अगले चरण में तालिबान और अफगानिस्‍तान सरकार के प्रतिनिधियों को बातचीत के लिए एक साथ लाया गया। पिछले दो दशक में भारत ने अफगानिस्‍तान को 3 अरब डॉलर की विकास सहायता दी है। इससे अब भारत का असर अफगानिस्‍तान में काफी बढ़ गया है। इससे पाकिस्‍तान काफी चिढ़ गया है। हालांकि अब भारत की भविष्‍य की भूमिका अनिश्चितता से घिर गई है। वह भी तब जब अगर तालिबान अफगानिस्‍तान में ताकतवर शक्ति के रूप में उभरता है।

‘भारत का बयान विश्‍व‍सनीयता को कम करता है’

नई वास्‍तविकता के बीच भारत के तालिबान के साथ संपर्क की एक तरह से पुष्टि करते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने कहा कि भारत अफगानिस्‍तान के सभी पक्षों के साथ संपर्क में है। उधर, शाहीन ने कहा कि वह इन रिपोर्ट्स पर कोई टिप्‍पणी नहीं करेंगे क्‍योंकि उन्‍हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्‍होंने कहा, ‘भारत ने कहा है कि तालिबान हिंसा को भड़का रहा है, यह जमीनी वास्‍तविकता से बिल्‍कुल अलग है। यह अफगानिस्‍तान के मुद्दे पर उनकी विश्‍व‍सनीयता को कम करता है।।

विनुविनीत त्यागी
(बी.सी.आर.न्यूज़)

Leave a Reply