December 27, 2024
Kangana & Sanjay

विनुविनीत त्यागी
(बी. सी. आर. न्यूज़)

  1. संजय राउत के पुतला देहन के साथ ही शिवसेना के खिलाफ भी अब राष्ट्रवादियो ने किया खुला प्रदर्शन, करणी सेना उतरी खुलेआम राष्ट्रवादी कंगना रनौत के पक्ष में

आपको बता दें कि, अब शिवसेना के खलनायक बने सांसद संजय राउत और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच वार पलटवार जारी है। वही क्वीन एक्ट्रेस को इस पूरे मामले में लोगों का काफी समर्थन मिल रहा है। इसी कड़ी में राजपूत करणी सेना ने जम्मू में शिवसेना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है।
संजय राउत के पुतले देहन के साथ ही शिवसेना के खिलाफ भी अब राष्ट्रवादियो ने किया खुला प्रदर्शन, करणी सेना उतरी खुलेआम राष्ट्रवादी कंगना रनौत के पक्ष में.
इस दौरान भारी तादाद में लोगों ने शिवसेना के खिलाफ नारे लगाए। इसके साथ ही कंगना के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने वाले संजय राउत का पुतला भी फूंका गया।
हाल ही में शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कंगना के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। वही राउत ने मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ टिप्पणी करने को लेकर कंगना को देख लेने की धमकी भी दी थी। जिसके बाद कंगना रनौत ने कहा था कि वो 9 सितंबर को मुंबई जांएगी। हिम्मत है तो उन्हें कोई रोक कर दिखाए। बता दें, कंगना को काफी धमकियां भी मिल रही थी जिसके बाद उन्हें केंद्र सरकार द्वारा Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान कर दी गई हैं।

आखिर क्या था मामला..

दरअसल पिछले दिनों शिवसेना सांसद संजय राउत ने कंगना को कथित तौर पर ‘मुंबई नहीं आने’ की धमकी दी थी, जिसके बाद कंगना रनौत ने संजय राउत पर एक के बाद एक कई हमले किए थे। कंगना को चुनौती देना संजय राउत के गले की फांस साबित हो रहा है, अभिनेत्री ने अपने ऊपर हमले को अभिव्यक्ति की आजादी से जोड़ दिया है। उन्होंने साफ कहा है कि इस तरह की बयानबाज़ी से देश की बेटियां उन्हें कभी ‘माफ’ नहीं करेगी।
कंगना ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘संजय जी मुझे अभिव्यक्ति की पूरी आज़ादी है। मुझे अपने देश में कहीं भी जाने की आज़ादी है। मैं आज़ाद हूँ।।

Leave a Reply