November 15, 2024
demonetisation-national-highways-to-be-toll-free-till-dec-two

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): अभी-अभी सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत दी है. नोटबंदी (Demonetization) की वजह से सरकार ने आधिकारिक तौर कहा है, 2 दिसंबर की आधी रात तक राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल टैक्स नहीं लगेगा। और उसके बाद टोल पर 15 दिसंबर तक पुराने 500-1000 के नोट मान्य होंगे।

आपको बता दें कि सरकार ने पहले 24 नवंबर तक के लिए ही टोल फ्री किया था. मतलब आज आधी रात के बाद आपको पहले की तरह ही टोल टैक्स देना पड़ता लेकिन नोटबंदी के बीच सरकार के इस कदम से जनता को कुछ दिनों तक और राहत मिलेगी.

इसके साथ ही एक और अहम खबर. देश में कैशलेस लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार जल्द ही एक और अहम कदम उठाने जा रही है. सरकार ने सभी गाड़ी बनाने वाली कंपनियों से कहा है कि वो नई गाड़ियों में रेडियो फ्रीक्वेंसी वाले टैग लगाएं, जिनका इस्तेमाल टोल टैक्स पर बिना रुके भुगतान के लिए किया जाएगा. बुधवार को ये जानकारी आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने दी है.

  • मोदी सरकार ने ऑटोमोबाइल कंपनियों से कहा है कि वो सभी नई गाड़ियों में RFID टैग ज़रूर लगाएं
  • टोल प्लाज़ा पर ऐसी गाड़ियों के टोल का भुगतान RFID टैग में लगे चिप के जरिये होगा
  • इससे टोल पर कैश की ज़रूरत नहीं पड़ेगी और खुले पैसों की किचकिच भी खत्म हो जाएगी
  • ऐसी गाड़ियां टोल प्लाज़ा पर रुके बिना निकल जाएंगी और टोल की रकम उनमें लगे RFID card से अपने आप कट जाएगी
  • RFID card का बैलेंस खत्म होने पर उसे रिचार्ज कराना होगा

जाहिर है कि RFID टैग वाली ऐसी गाड़ियों से टोल वसूलने के लिए बूथ पर बैठे कर्मचारी की भी कोई ज़रूरत नहीं पड़ेगी. इससे न सिर्फ टोल के भुगतान में पारदर्शिता आएगी, बल्कि टोल प्लाज़ा पर लगने वाला वक्त भी बचेगा.

Leave a Reply