January 8, 2025
hazareanna-pti

बीसीआर न्यूज़ (अहमदनगर): अन्ना हजारे ने सरकार के नोटबंदी के कदम की जमकर तारीफ करते हुए इसे केन्द्र का बड़ा एवं क्रांतिकारी कदम बताया है। भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के पुरोधा अन्ना ने कहा कि 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट के बैन होने से ब्लैक मनी पर रोक लगेगी। उन्होंने कहा, ‘इस क्रांतिकारी कदम से बड़े पैमाने पर ब्लैक मनी, भ्रष्टाचार और आतंकियों की फंडिंग पर रोक लगेगी।’

अन्ना ने कहा, ‘ पिछली सरकार ने ब्लैक मनी पर रोक लगाने की हिम्मत नहीं की थी। मौजूदा सरकार ने दूरगामी फैसला किया है और इससे लोकतंत्र मजबूत होगा।’
उन्होंने कहा कि अब सरकार का अगला कदम चुनावी प्रक्रिया को साफ-सुथरी करने का होना चाहिए। अन्ना ने कहा, ‘अब सरकार को चुनावी प्रक्रिया में लगने वाले ब्लैक मनी को खत्म करने का बीड़ा उठाना चाहिए।’ गौरतलब है कि अगले साल कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है।

अन्ना ने आरोप लगाया कि लगभग सभी पार्टियां चुनावों के लिए कैश में दान लेते हैं। उन्होंने कहा लेकिन दानदाताओं को 20 हजार रुपये से कम की रसीद दी जाती है, जिससे वे इनकम टैक्स और आरटीआई के रडार में नहीं आएं। अन्ना ने कहा कि अब सरकार को चुनावी प्रक्रिया को साफ-सुथरी बनाने के लिए कदम उठाने की जरूरत है।

Leave a Reply