December 27, 2024
Kangan Uddhav

विनुविनीत त्यागी
(बी. सी. आर. न्यूज़)

मुम्बई: महाराष्ट्रा। बॉलीवुड रंगमंच की रानी कंगना रनौत के मुंबई स्थित ऑफिस पर ‘ BMC ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को तोड़फोड़ की। जिसके बाद क्वीन एक्ट्रेस ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बता दें कि, कंगना एक के बाद एक ट्वीट करके महाराष्ट्र सरकार और खासकर उद्धव ठाकरे पर निशाना साध रही हैं।

अपने ताजा ट्वीट में कंगना ने कहा है कि गुंडों ने मेरा घर तोड़ा है। साथ ही उन्होंने शिवसेना को सोनिया सेना कहा है। एक ट्वीट के जवाब में कंगना ने लिखा, ”चुनाव हारने के बाद शिवसेना ने बेशर्मी से मिलावट सरकार बनाई और सोनिया सेना में बदल गई।”

वहीं दूसरे ट्वीट में कंगना ने अपना ऑफिस तहस नहस होने के बाद गुस्सा जाहिर करते हुए सीएम उद्धव ठाकरे को बाबर की उपाधि देते हुए कहा हैं कि, उद्धव ठाकरे तुमने अपनी बाबर सेना से मेरी मेहनत का मंदिर तुड़वाया हैं चिंता मत करो महाराष्ट्र से बाबर का नामोनिशान मिटायेंगे, फिर से अपनी मेहनत का मंदिर वहीं बनाएंगे और बाबा साहेब ने बाबर को जन्म दिया है।

एक अन्य ट्वीट में कंगना ने लिखा, ”तुम्हारे पिताजी के अच्छे कर्म तुम्हें दौलत तो दे सकते हैं मगर सम्मान तुम्हें खुद कमाना पड़ता है, मेरा मुंह बंद करोगे मगर मेरी आवाज़ मेरे बाद सौ फिर लाखों में गूंजेगी, कितने मुंह बंद करोगे? कितनी आवाज़ें दबाओगे? कब तक सच्चाई से भागोगे तुम कुछ नहीं हों सिर्फ़ वंशवाद का एक नमूना हो।”

शायद कंगना के ऑफिस पर BMC की कार्रवाई से पवार नाराज

वही NCP सुप्रीमो शरद पवार ने देर रात महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से उनके निवास पर मुलाकात की। सूत्रों ने बताया कि उस दौरान शिवसेना सांसद संजय राउत भी वहां मौजूद थे और पवार ने कंगना के ऑफिस में हुई तोड़फोड़ पर ‘नाराज़गी’ जताई।

उन्होंने इसे ‘जल्दबाजी में किया काम’ बताते हुए कहा कि इससे सरकार की ‘छवि खराब’ होगी। इस ‘अनावश्यक विवाद’ के खिलाफ ठाकरे को चेतावनी देते हुए, एनसीपी सुप्रीमो ने कहा कि अब इससे महाविकास अघाड़ी सरकार के खिलाफ बोलने के लिए विपक्ष को मुद्दा मिल जाएगा।

खिचड़ी सरकार के इशारे पर BMC का दोहरा चरित्र बेनकाब

बता दें, जिस दिन कंगना को नोटिस भेजा गया था उसी दिन फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को भी अवैध निर्माण के लिए नोटिस भेजा गया था लेकिन नोटिस में कंगना को 24 घंटे का समय दिया गया था। वही मनीष मल्होत्रा को नोटिस का जवाब देने के लिए 7 दिन का समय दिया गया है। वही अब कंगना के ऑफिस पर हुई कार्रवाई पर महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने भी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने सीएम के सलाहकार से मामले में बात की है।।

Leave a Reply