November 15, 2024
NIFTDA-fb-logo

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): उत्तर भारत में फिल्म इंडस्ट्री के विकास को लेकर “नार्थ इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न डेवलपमेंट एसोसिएशन” 7 सालों से निरंतर प्रयासरत है उत्तर भारत में फिल्म इंडस्ट्री को स्थापित करने के लिए “नार्थ इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न डेवलपमेंट एसोसिएशन” पिछले 7 सालों से उत्तर भारत में कार्य कर रही है एसोसिएशन के अनेकों सदस्य बॉलीवुड में कार्य कर रहे है, मगर जो लोग मुम्बई जाना पसंद नहीं करते वो अपने क्षेत्र में ही फिल्मों का निर्माण करके रिलीज़ कर सकते है, एसोसिएशन फिल्म मेकिंग से लेकर प्रमोशन और रिलीज़ तक की जिम्मेदारी उठाने को तैयार है.

एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय शास्त्री का कहना है कि जब हम बॉलीवुड की फिल्मों का प्रमोशन करके उनको हिट कर सकते है तो हम अपने क्षेत्र की फिल्मों का प्रमोशन क्यों नहीं कर सकते ?

आइये हम सब मिलकर अपने क्षेत्र में अपनी भाषा की फिल्मो का निर्माण करके अपनी उत्तर भारत की संस्कृति को पूरे संसार तक पहुचाये और “नार्थ इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न डेवलपमेंट एसोसिएशन” के सदस्य बनकर उत्तर भारत में फिल्म इंडस्ट्री के विकास के भागीदार बने. धन्यवाद !
एसोसिएशन के सदस्य बनने के लिए संपर्क करें:09350859564, 9310252692,

Email: niftda@gmail.com

Leave a Reply