January 8, 2025
Nirauha

बीसीआर न्यूज़ (मुम्बई): टेम्पेस्ट फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फिल्म ‘निरहुआ माईकल जैक्सन ‘ की शूटिंग बनारस में शुरू की गयी .इस फिल्म में बीरेंद्र चौहान निरहुआ और स्वीटी छाबरा मुख्य भूमिका में नजर आएँगे .बीरेंद्र चौहान निरहुआ इस फिल्म में काफी धमाकेदार भूमिका में नजर आएँगे जो दर्शको को काफी आकर्षित करेगी.फिल्म का नाम ही दर्शको को काफी आकर्षित कर रहा है .इस फिल्म के निर्माता मनोज राज (दक्ष) है .इस फिल्म का निर्देशन सत्य प्रकाश सिंह (सोनू ) कर रहे है जिन्होंने इस फिल्म की कहानी भी लिखी है, फिल्म की कहानी काफी अलग है जो भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पहली बार दर्शको को दिखाई देगी.

इस फिल्म के गाने भी काफी मधुर और दर्शको के मनोरंजन को ध्यान में रखकर बनायीं गयी है जिसमे गीत संगीत श्याम देहाती का दिया गया है. फिल्म में बीरेंद्र चौहान निरहुआ, स्वीटी छाबरा, के साथ संजय पांडेय, अयाज खान, अनुपम श्याम ‘ओझा ‘ शामिल है. फिल्म में पटकथा रमेश प्रसाद, राम सेवक (प्रीतम ) का दिया गया है वही कैमरामैन है त्रिलोकी चौधरी. फिल्म में धमाकेदार एक्शन सीन्स भी है जिन्हें डायरेक्ट कर रहे है हीरा यादव. कोरियोग्राफर महेश आचार्य के डांस स्टेप्स से फिल्मो के कलाकार अपना नृत्य पेश करेंगे।

Leave a Reply