December 26, 2024
vlcsnap-2018-12-20-20h39m11s35

बीसीआर (नई दिल्ली): नार्थ इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न डेवलपमेंट एसोसिएशन (निफ्टडा) के राष्ट्रिय अध्यक्ष अजय शास्त्री ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के कलाकारों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है. नार्थ इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न डेवलपमेंट एसोसिएशन (निफ्टडा) सभी सदस्यों ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

vlcsnap-2018-12-20-20h39m11s35

अध्यक्ष अजय शास्त्री ने कहा, नार्थ इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न डेवलपमेंट एसोसिएशन (निफ्टडा) पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने की जिद करने वाले फिल्म निर्माताओं व संगीत कंपनियों पर प्रतिबंध लगाने का प्रयास करेगा और पुरजोर विरोध करेगा. हम इसकी आधिकारिक घोषणा कर रहे हैं. इसके लिए नार्थ इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न डेवलपमेंट एसोसिएशन (निफ्टडा) मुंबई की सभी एसोसिएशन के साथ कंधे से कन्धा मिलकर खड़ा है. सीमापार से हमारे देश पर बार-बार हमले होने के बावजूद हम पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करते है, शर्म आनी चाहिए हमें, पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवादियों द्वारा भारत पर हमला करने के बाद हर उत्तर भारत के कलाकारों व बॉलीवुड के कलाकारों ने ये कसम ली है कि अब पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करेंगेऔर न ही किसी को करने देंगे, जब तक पाकिस्तान आतंकवाद पर भारत का साथ नहीं देता.
अध्यक्ष अजय शास्त्री ने भारत सरकार ये भी अपील की है कि पाकिस्तान के किसी भी कलाकार को भारत में आने वीज़ा न दे.

Leave a Reply