January 4, 2025
Mrs India Blobe 2017
बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): आज दिल्ली में मैगनेट द्वारा “मिसेज इंडिया ग्लोब 2017” रैंप शो का भव्य तरीके से आयोजन किया गया, इस रैंप शो के लिए पूरे भारत में “मिसेज इंडिया ग्लोब 2017” के ऑडिशन किया गए, आयोजकों द्वारा शो के लिए एक-एक हीरा चुन-चुन कर रैंप पर उतारा गया, शो में बॉलीवुड के सितारे अभिनेता गगन मालिक, मोहम्मद दानिश (एंड टीवी वॉइस ऑफ़ इंडिया), पारुल महाजन (सोशल एक्टिविस्ट), डॉ, वरुण कत्याल, कपिल अहमद (डायरेक्टर एवं एक्टर), अश्विन मुंजाल, मॉडल नितिन मेहता, सिद्धांत तिवारी (बॉलीवुड डायरेक्टर एंड टीवीसी), नेहा खान (मॉडल) नलिनी सिंह (मिस इंडिया ग्लोब 2017) व फिल्म निर्माता-निर्देशक अजय शास्त्री आदि उपस्थित रहे.
Mrs India Blobe 2017
शो में हर क्षेत्र के रंग नज़र आये, सभी मॉडल यानि मिसेज अपने अपने क्षेत्र की वेशभूषा में नज़र आई, स्टेज पर रंगबिरंगी छटा ऐसी लग रही थी मानो पूरा भारत आज इस शो के स्टेज पर आ गया हो.
शो की विजेता बनी न्यूजीलैंड की अरमिंदर कौर, दूसरे नम्बर पर रजनी सिंह और तीसरे नम्बर पर कीर्ति वर्धन व रश्मि राणा रही. वहीं टॉप सेवन में अरमिंदर कौर, रजनी सिंह, कीर्ति वर्धन, मनीषा शर्मा, रश्मि राजधर, कोमल, रश्मि राणा रही.
वहीं गायक मोहम्मद दानिश ने अपने सुरीले सुरों से “तेरे बिना लागे नहीं मोरा जिया रे” और “सानु एक पल चैन ना आवे सजना तेरे बिना” व “चलती है क्या नौ से बारा” गाने सुनाकर माहौल को और भी मस्त बना दिया.
Show
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर मिसेज मीनू, डायरेक्टर रवि सिंह, डायरेक्टर संजीव कुमार, प्रोडक्शन हेड फैज़ कुरैशी, नय्यर आलम (मार्केटिंग & मीडिया हेड) ऑफिशल फोटोग्राफर बिलाल नक़वी, मैगनेट मैनेजर अन्नू गुप्ता, कार्यक्रम प्रायोजक अश्विन मुंजाल व हेअर डू, की इस शो में अहम् भूमिका रही.

Leave a Reply