January 6, 2025
pk

बीसीआर न्यूज़ (बीजिंग): भारत में कमाई का रिकॉर्ड बनाने वाली बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्म‘पीके’ ने चीन में 10 करोड़ युआन (1 . 67 करोड डॉलर) की कमाई करके नया रिकॉर्ड बनाया और यह कीर्तिमान हासिल करने वाली वह पहली भारतीय फिल्म है. चीन में भारतीय फिल्मों को बढावा देने वाली चीन की फर्म ‘स्ट्रेटिजिक एलायंस’ में सहयोगी प्रसाद शेट्टी ने कहा कि 22 मई को ‘पीके’ का चीनी संस्करण रिलीज होने के बाद से चीन में यह फिल्म धूम मचा रही है और उसने आज कमाई के मामले में 10 करोड़ युआन का आंकड़ा छुआ.
उन्होंने कहा कि यह किसी भी भारतीय फिल्म के लिए रिकॉर्ड है.
शेट्टी ने कहा कि ‘पीके’ ने जार्ज क्लूनी की हालीवुड फिल्म ‘टुमोरोलैंड’ से बेहतर कमाई की है जो चीन में लगभग एक साथ रिलीज हुई थी.

Leave a Reply