January 8, 2025
Neha-Dhupia-hot-stills (6)

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 2237 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="5500919576" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

नेहा धूपिया अपने करियर से असंतुष्ट हैं

+

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (मुंबई): बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री और पूर्व मिस इंडिया नेहा धूपिया अपने करियर से असंतुष्ट है। नेहा धूपिया ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत वर्ष 2003 में प्रदर्शित फिल्म कयामत से की थी। उनको फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए एक दशक से अधिक का समय हो गया है लेकिन उन्होंने बॉलीवुड में वह मुकाम हासिल नहीं कर पाईं, जिसकी उन्हें उम्मीद थी। नेहा धूपिया अपने करियर से असंतुष्ट हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रोफेशन के दौरान मैंने समय-समय पर एक अजीब-सी असंतुष्टि महसूस की, बल्कि जहां तक सवाल करियर का है तो हर समय यह बात मेरे मन में जरूर रही। हालांकि किसी तरह की कोई बाधा तो नहीं आई लेकिन फिर भी हर समय मैं अपने आप से ही एक लड़ाई लड़ती रही। उन्होंने कहा कि मैंने ज्यादा से ज्यादा अवसरों का लाभ उठाने की कोशिश की।’’ उन्होंने कहा ‘‘मेरी अगली फिल्म में बोमन ईरानी, लिजा हेडन और जॉनी लीवर नजर आएंगे। इतने बेहतरीन कलाकारों के साथ काम करके मुझे बहुत खुशी हुई। उनकी दूसरी फिल्म ‘मोह माया मनी’ है जो दिल्ली के कपल पर आधारित एक थ्रिलर फिल्म है।’’ रोडिज पर काम करने के अनुभव पर नेहा ने बताया, ‘शानदार अनुभव रहा। करण, रणविजय, प्रिंस सभी लोग कमाल के हैं। यहां से कई यादें लेकर जाऊंगी और मुझे तीन दोस्त भी मिल गए हैं।

Leave a Reply