December 26, 2024
WhatsApp Image 2020-07-05 at 15.55.11

महाराष्ट्र: नागपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता: लाखों रुपये की अवैध शराब पकड़ी,गेहूं की बोरियों में छुपाकर ले जा रहे थे शराब की पेटियां

5 जुलाई 2020
चांदनी पाठक महाराष्ट्र*
विनुविनीत त्यागी
(ब्यूरोचीफ बी सी आर न्यूज़)

महाराष्ट्र/ नागपुर

कोराडी परिसर में एक ट्रक से 30 हजार अंग्रेजी व्हिस्की की बोतलें व ट्रक सहित करीब 52 लाख 35 हजार 305 रुपए का अवैध माल जब्त किया गया है। ट्रक चालक अब्दुल अजीज शाहिद (42) गीतानगर झोपड़पट्टी, इंदौर म ध्यप्रदेश निवासी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के उड़नदस्ते ने कोराड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। यह कार्रवाई कोराड़ी नाके पर की गई।

बिल्टी में दर्ज थीं 800 बोरियां | उड़नदस्ते को गुप्त सूचना मिली थी कि छिंदवाड़ा मार्ग से नागपुर शहर की ओर अवैध विदेशी शराब की खेप ट्रक में लाई जा रही है। शराब की पेटियां दस पहिया ट्रक क्रमांक एमएच 18 एए-1759 में गेहूं के भूसे की बोरियाें के बीच छिपाकर रखी गई हैं। उड़नदस्ते के निरीक्षक प्रसाद सास्तुरकर ने अपने सहयोगियों के साथ कोराड़ी नाके पर जाल बिछाया। उक्त नंबर का ट्रक आने के बाद दस्ते ने उसे रोका। ट्रक के अंदर गेहूं के भूसे की बोरियां लदी थीं। ट्रक चालक से पूछने पर उसने बताया कि ट्रक में निमरानी, खरगौन (मप्र.) से गेहूं के भूसे की बोरियां लेकर वह जगदलपुर (छत्तीसगढ़) लेकर जा रहा है। माल की बिल्टी (रसीद) मांगने पर उसने 800 बोरियां (कीमत लगभग 2 लाख 77 हजार 800 रुपए) की बिल्टी दिखाई।

एक पेटी में 50 बोतलें

बिल्टी को लेकर संदेह होने पर उड़नदस्ते ने ट्रक की तलाशी ली। ट्रक में गेहूं के भूसे की 380 बोरियां मिलीं, जिनके बीच 600 पेटी व्हिस्की की छिपाकर रखी गई थी। मध्यप्रदेश में बनाई गई इस व्हिस्की की पेटियों में 30 हजार बोतलें मिली हैं। प्रत्येक बॉक्स में 180 एमएल की 50 सील बंद बोतलें भरी थीं। शराब की 600 पेटी व दस पहिया ट्रक के साथ करीब 52 लाख 35 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। ट्रक मालिक के खिलाफ भी कोराड़ी थाने में शिकायत की गई है। कार्रवाई में सुहास दलवी, दिलीप कालेल, प्रमोद कांबले, पुलिस जवान विक्रम कुंभार व अन्य कर्मचारियों ने सहयोग किया।।

Leave a Reply