January 6, 2025
MVP

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 300 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="9314407970" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

एम वी पी क्रियेसन्स फिल्म प्रोडक्शन का शुभारम्भ, दुलारी सामाजिक सेवा समिति की महासचिव मीनाक्षी शर्मा ने किया

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (गाज़ियाबाद): गाज़ियाबाद स्थित वैशाली सेक्टर 5 में एम वी पी क्रियेसन्स फिल्म प्रोडक्शन का शुभारम्भ मीनाक्षी शर्मा जी, जो कि दुलारी सामाजिक सेवा समिति की महासचिव है, उन्होंने रिबन काट कर एम वी पी क्रियेसन्स फिल्म प्रोडक्शन का उद्घाटन किया, इस मौके पे उनके संस्था के संरक्षक परविंदर सिंह जी, प्रेसिडेंट राधिका शर्मा जी, अध्यक्ष दीपक शर्मा जी एवम् कोषा-अध्यक्ष राहुल शर्मा जी मौजूद रहे, इस प्रोडक्शन हाउस की स्थापना मनीष जैन, प्रिंस यादव, राहुल कोहली एवम् अजय मौर्य ने मिल कर की है | इनका उद्देश्य युवा प्रतिभाओ को एक्टिंग, डांसिंग, सिंगिंग के क्षेत्र में थिएटर, शोर्ट फिल्म, फीचर फिल्म, डांस प्रतियोगिता, म्यूजिक एल्बम, धारावाहिक के माध्यम से आगे लाना है | दुलारी सामाजिक सेवा समिति की प्रेसिडेंट राधिका शर्मा जी ने इन युवाओ को अपनी और अपनी संस्था की तरफ से ढेर सारी शुभकामनाये दी |
इस मौके पर ढेर सारे लोगो ने प्रोडक्शन हाउस के मेम्बरों को शुभकामनायें दी , प्रोडक्शन हाउस के मेम्बरों ने जानकारी देते हुए कहा की जल्द ही उनकी टीम सामाजिक तथ्यों के ऊपर आर्धारित फीचर फिल्मो का निर्माण करना शुरू कर देगी |

Leave a Reply