December 26, 2024
IMG-20200713-WA0027

*मुजफ्फरनगर में एक बार फिर कवाल कांड दौहराने की कौशिश,  मुस्तैद पुलिस के चलते मुजफ्फरनगर जलने से बचा.*

*कूड़ा डालने गयी युवती के साथ छेड़छाड़ को लेकर दो सम्प्रदाय में पथराव के उपरान्त तनाव.*

*13 जुलाई 2020*
*विनुविनीत त्यागी*
*(ब्यूरोचीफ बी.सी.आर.न्यूज़)*

*उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में आज फिर से एक बार बीते वर्षो छेड़खनी को लेकर हुए कवाल कांड को कुछ शरारती तत्वों ने एक बार फिर से दोहराने कि की कोशिश, पुलिस की मुश्तैदी के चलते आज फिर से बड़ा बवाल जिला मुजफ्फरनगर में होने से बचा.*

बता दें कि, उत्तर प्रदेश के जिला मुज़फ्फरनगर में सुबह सवेरे कूड़ा डालने गयी युवती के साथ दूसरे सम्प्रदाय के युवक ने छेड़छाड़ कर दी जिसके उपरान्त तनाव व्याप्त हो गया दोनो ओर से जमकर पथराव हुआ सूचना पर पहुँची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुवे शरारती तत्वों को हिरासत में ले लिया ।

दरअसल मामला मुज़फ्फरनगर ज़िले के थाना भोपा क्षेत्र के गाँव कासमपुरा का है जहाँ भाजपा नेता सतनाम बंजारा ने बताया कि गाँव के ही पिंटू बंजारे की पुत्री आज सुबह घर का कूड़ा करकट डालने के लिये बस्ती से बाहर गयी थी वहाँ नंगला बुज़ुर्ग गाँव का युवक मोनिस पुत्र मुनीम मलिक दौड़ लगा रहा था जिसने अश्लील फब्तियां कसते हुवे युवती के साथ छेड़छाड़ की युवती ने घर जाकर घटना के बारे में परिजनों को बताया गुस्साए परिजनों ने युवक को पकड़ लिया.

युवक को पकड़े जाने व मारपीट की खबर नंगला बुज़ुर्ग में पहुँची तो सैंकड़ो ग्रामीण उधर पहुँचे तथा पथराव शुरू कर दिया दोनो ओर के ग्रामीणों ने जमकर पथराव किया जिसमें कुछ व्यक्तियों को आंशिक चोटे आई हैं

सूचना पर पहुँची भोपा पुलिस ने शरारती तत्वों को हिरासत में ले लिया तथा स्थिति को नियन्त्रित किया मौके पर पहुंचे, उपजिलाधिकारी जानसठ अशोक कुमार क्षेत्राधिकारी भोपा राजेश कुमार द्विवेदी ने घटना की जानकारी प्राप्त की थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने शरारती तत्वों को हिरासत में लेकर उपद्रवियों के वाहनों को कब्जे में लेकर थाने पहुँचाया।।

BCR Automatic Touch Free Hand Sanitizer Dispenser

 

Leave a Reply