December 25, 2024
5d8c0427-d3dd-4a8a-abc1-7d0b36d5223b
*उत्तर प्रदेश: जिला मुजफ्फरनगर में हादसों में सिपाही सहित तीन लोगों की मौत, युवक फांसी पर झूला, मारपीट में घायल छात्र ने भी तोडा दम.*

22 जुलाई 2020
विनुविनीत त्यागी
(बी. सी. आर. न्यूज़)

उत्तर प्रदेश

मुजफ्फरनगर। जनपद में अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में एक पुलिसकर्मी सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत होने से कोहराम मच गया। उधर, रामराज पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी भी मेरठ में उपचार के दौरान मौत हो गई।

रात में छत पर सोते समय लघु शंका को उठे सिपाही का पैर फिसलने से नीचे रास्ते में गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन आनन फानन में सिपाही को जिला मुख्यालय चिकित्सालय ले गए, जहां पर उसकी मौत हो गई। सिपाही की 22 दिन पहले ही शादी हुई थी और इन दिनों उसकी ड्यूटी नोएडा पुलिस लाइन में चल रही थी। भोपा थाना कस्बा निवासी 28 वर्षीय सिपाही पंकज कुमार गत रात्रि में मकान की छत पर सोया हुआ था। मध्य रात्रि में जब वह लघु शंका के लिए उठा तो पैर फिसलने से छत से नीचे रास्ते में गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन प्राइवेट चिकित्सालय ले गए जहां पर उसकी मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पंकज कुमार यूपी पुलिस में सिपाही था और इन दिनों उसकी ड्यूटी नोएडा पुलिस लाइन में चल रही थी। 25 जून को ही वह शादी के लिए एक माह की छुट्टी लेकर आया था और 29 जून को ही उसकी शादी हुई थी तथा चार भाई व एक बहन में वह सबसे छोटा था। घटना से पिता देशराज, माता बाला देवी, पत्नी कविता, बड़े भाई संजय, प्रवीण, अरविंद व बहन मंजू का रो-रोकर बुरा हाल है।

खतौली

कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ी कुरैश निवासी अतर सिंह पुत्र मंगत सिंह मंगलवार को गांव से बाइक पर सवार होकर मुजफ्फरनगर जा रहा था। इस दौरान जैसे ही अतर सिंह बाइक लेकर जीटी रोड पर स्थित पिकेट इण्टर कालेज के सामने पहुचा तभी सामने से आ रहे किसी आज्ञात वाहन को बचाने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित हो गयी। जिसके बाद बाइक डिवाइडर से जा टकराई हादसे में बाइक सवार अतर सिंह का सर डिवाइडर से लगने पर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे राहगीरों ने नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहा चिकत्सकों ने अतर सिंह को उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया था। उधर घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस भी असप्तालं पहुचीं जहा पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करने के बाद युवक के परिजनों को हादसे की सूचना दी, युवक की मौत की खबर मिलने पर उसके परिजनों में कोहराम मच गया। जिसके बाद परिजन असप्तालं पहुचें और युवक के शव को अपने साथ ले गए थे। उधर युवक की मौत से गांव खेड़ी कुरैश में भी शोक की लहर बनी हुई थी।

सोमवार की देर शाम थानाक्षेत्र की देवल गंगनहर पुल के समीप सड़क दुर्घटना में घायल हुए सहारनपुर के रामपुर मनिहारन निवासी अवलीन पुत्र शौकत की उपचार के दौरान मौत हो गई। बता दें कि अवलीन अपने साथी मोनू के साथ बाइक पर सवार होकर बिजनौर के धनोरा मंडी जा रहा था। गंगनहर पुल के समीप अज्ञात वाहन ने इनकी बाइक में टक्कर मार दी थी। जिसमें दोनो घायल हो गए थे।

रामराज थाना क्षेत्र की गंगा बैराज पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही की मेरठ में उपचार के दौरान मौत हो गई। सिपाही की मौत से थाने में शोक छा गया। परिजन उसके शव को गांव ले गए। जहां पर गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार किया गया।

बुलंदशहर जनपद के गांव चिरकुल निवासी सिपाही उदयवीर रामराज थाने की गंगा बैराज पुलिस चौकी पर तैनात था। कुछ समय पूर्व उसका स्वास्थ्य खराब हो गया था। जिसके बाद वह छुट्टी लेकर अपने घर चला गया था। जिसके बाद से उसका उपचार चल रहा था। सोमवार को अचानक उदयवीर की तबियत अधिक खराब हो गई। जिस पर परिजनों ने उसे मेरठ के एक चिकित्साल्य में भर्ती कराया था। जहां पर उपचार के दौरान सिपाही उदयवीर की मौत हो गई। सिपाही की मौत का समाचार थाने में आने पर शोक छा गया। गमगीन माहौल में सिपाही का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतक सिपाही की पत्नि व पुत्र-पुत्री का रो रोकर बुरा हाल है। थाने में पुलिसकर्मियों ने मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
खतौली कस्बे में मंगलवार की रात्रि नगर के जीटी रोड स्थित एक मोहल्ले में युवक ने अवसाद में आकर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना के बाद आनन फानन में परिजन युवक को लेकर असप्तालं पहुचें जहा चिकत्सकों ने युवक को उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया था। युवक की मौत की सूचना मिलने पर उसके परिजनों में कोहराम मच गया। उधर घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस भी अस्पताल पहुचीं मगर युवक के परिजनों ने बिना पुलिस कार्यवाही के युवक के शव को घर लाकर गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया था। मोहल्ले वालों के अनुसार युवक टेलरिंग का कार्य करता था। लॉक डाउन लगने से युवक का काम बंद होने पर कई दिनों से युवक अवसाद में चल रहा था। जिससे युवक का दिमागी संतुलन बिगड़ गया था। अवसाद के चलते युवक ने यह आत्मघाती कदम उठाया है। युवक की मौत से मोहल्ले में भी शोक की लहर बनी हुई थी।

मारपीट में घायल छात्र की मौत

मुजफ्फरनगर। मामूली कहासुनी के उपरांत हुई मारपीट ने खूनी रंजिश का रूप ले लिया। मारपीट में लहूलुहान हुए छात्र ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। छात्र की मौत से परिवार में मातम छा गया है। वहीं गाँव तेवड़ा में तनाव की आशंका व्याप्त हो गयी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है तथा गांव में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

ककरौली थाना क्षेत्र के गाँव तेवड़ा निवासी अब्दुल वहाब ने थाना ककरौली पर तहरीर देकर बताया कि रविवार की शाम उसका 20 वर्षीय चचेरा भाई कमरुज्जमा पुत्र जान मौहम्मद जोकि इण्टरमीडिएट का छात्र है, घर पर पढ़ाई कर रहा था कि तभी मौहल्ले के बच्चे शोर मचाने लगे। कमरूज्जमा ने लॉकडाउन का हवाला देकर उन्हें समझाया तो गाँव के ही शौकीन, शाहिद, शाहनजर, इकरार, अहसान व तीन अज्ञात व्यक्तियों ने गाली गलौच करते हुए लाठी डंडों से हमला कर दिया। इसमें कमरूज्जमा गम्भीर रूप से घायल हो गया। गम्भीर हालत में कमरुज्जमा को जिला चिकित्सालय ले जाया गया था, जहाँ से उसे मेरठ तथा हालत में सुधार न देख मेरठ दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में ले जाया गया, जहाँ छात्र का उपचार चल रहा था। मंगलवार की सुबह सवेरे छात्र ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। छात्र की अचानक मौत से परिवार में मातम छा गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। कमरूज्जमा के भाई नईम, शमशुज्जमा, बहन अफसीन, नसरीन का रो रोकर बुरा हाल है।।

Leave a Reply