January 1, 2025
mzn

बीसीआर न्यूज़ (मुम्बई): यह कहानी बॉलीवुड की फिल्म “मुजफ्फर नगर २०१३” की है मोरना इंटरट्रेनमेंट प्राईवेट लिमिटेड के तले बनी “मुजफ्फर नगर २०१३” फिल्म जिसके निर्मता और लेखक मनोज कुमार मंदी है, जिसके निर्देशक हरीश कुमार है, ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है इस फिल्म की कहानी है रियल सीन और घटना २०१३ में हुए दंगे की है

जिसमे काफी बेगुनाह लोगो की जाने गई कई घर बरबाद हो गए और जल कर राख हो गए ये दंगे क्यों हुए किसने किया, कोन है इसका जिम्मेदार इसके पीछे किसका हाथ था अभी तक इसका पता नही चला लेखक निर्मता मनोज कुमार मंदी मुजफ्फर नगर के स्थानीय होने की वजह से रियल कहनी और लोकेशन पर इस फिल्म में शूट किया है निर्देशक हरीश कुमार ने इस फिल्म रियल लोकेशन पर चित्रण किया है इस फिल्म में कई चीजो को बारीकी से धयान में रखते हुए निर्देशन किया है,

इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है पोस्ट प्रोडक्शन का काम चालू है दर्शकों को बहुत दिनों बाद ऐसी रियल घटनाओ पर आधारित फिल्म देखने को मिलेगी, इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे है देव शर्मा और ऐश्वर्या देवन, देव शर्मा की पहली रोमांटिक फिल्म “यारियां” के बाद दूसरी फिल्म “मुजफ्फर नगर २०१३” है और ऐश्वर्या देवन ने भी दक्षिण भारत की कई सारी फिल्मे करने के बाद हिंदी फिल्म में अपना करियर सुरु किया है, अन्य कलाकार एयकंश भरद्वाज, अनिल जोर्ज, मुर्सलीन कुरैशी, (बुअली) है, गायक कलाकार मोहित चौहान, नकास अजीज, रितु पाठक आदि है.
ये फिल्म समाज के लिए एक मैसेज है इस फिल्म में ये दिखाया गया है कि दंगे को ख़त्म करना चाहिए, किसी जाति धर्म के बहकावे में आकर दंगे नही करने चाहिए इस फिल्म में एक्शन इमोशनल रोमांटिक और लव स्टोरी भी है, ये फिल्म दर्शकों को बहुत ही पसंद आएगी !

Leave a Reply