December 27, 2024
Mzn-2

मुज़फ्फर नगर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, नगर पालिका सभासद के बाद अब पत्नी भी कोरोना पॉजिटव, नहीं की थी परिवार की जांच

अजय शास्त्री
(संपादक व प्रकाशक)
बीसीआर न्यूज़ व बॉलीवुड सिने रिपोर्टर (समाचार पत्र)

बीसीआर न्यूज (मुजफ्फरनगर ब्यूरो): बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए मुजफ्फरनगर नगर पालिका के सभासद की पत्नी की भी आज हालत बिगड गई, जिसके बाद नींद से जागे स्वास्थ्य विभाग की गाडी मौके पर पहुंची और उन्हें उपचार के लिए लेकर गई।
आपको बता दें कि बीते दिनों नगर पालिका के सभासद की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर स्वास्थ्य विभाग ने परिवार के किसी भी सदस्य की जांच नहीं की थी। जिस कारण करीब पांच दिन बाद आज सभासद की पत्नी की हालत बिगड गई। उन्हें सास लेने में परेशानी हो गई और ऑक्सीजन कम आने लगी। स्वास्थ्य विभाग की इस लापरवाही पर सभासद भडके तो आनन फानन में स्वास्थ्य विभाग से एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और सभासद की पत्नी को उपचार के लिए लेकर गई। इस लापरवाही से सभासदों में काफी रोष है। कोविड-19 महामारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन जितना सक्रिय पहले रहा है, अब उतना सक्रिय नहीं दिखाई पड रहा है। पहले कोरोना के केस कम थे, लेकिन स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट था। अब कोरोना के केस प्रतिदिन बढते जा रहे है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन सक्रिय नहीं है। करीब पांच दिन पूर्व सभासद की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आयी। स्वास्थ्य विभाग ने सभासद के परिवार की जांच नहीं की। जबकि सभासद ने अपनी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग से अपने पूरे परिवार की जांच कराने के लिए अनुरोध किया था। लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने पांच दिनों में किसी सदस्य की जांच नहीं की। गुरुवार को सभासद की पत्नी की हालत खराब हो गई। उन्हें आक्सीजन की कम हो गई। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर सभासद जमकर भडके। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सक्रिय हुए। आनन फानन में एम्बुलेंस सभासद के घर पर पहुंची और पत्नी को उपचार के लिए लेकर आयी।

BCR Automatic Touch Free Hand Sanitizer Dispenser

Leave a Reply