December 28, 2024
Music Launch of Yaara Silly Silly (7)

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 701 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="9414285177" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (रचना शर्मा /मुंबई): आगामी फिल्म ‘यारा सिली सिली’ का संगीत लॉन्च किया गया इस मौके पर गायक / संगीतकार अंकित तिवारी, गायक महक सूरी और निर्देशक सुभाष सहगल व अभिनेत्री पाओली व अभिनेता परमब्रता चटर्जी मौजूद रहे. हमारी इस फिल्म का विषय बहुत ही बोल्ड है.
“यारा सिली सिली” के निर्देशक सुभाष सहगल ने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए बताया कि एक्टर्स पाओली और परमब्रता चटर्जी फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे है, उन्होंने कहा, अधिकतर फिल्मों का संगीत ही फिल्म की जान होता है, गायक / संगीतकार अंकित तिवारी और गायक महक सूरी ने संगीत व गायन में किसी भी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

, उन्होंने अपना बेस्ट से बेस्ट देने की कोशिश की है.
फिल्म के दो रोमांटिक गीत – ‘साथिया’ और ‘बहकी’ जारी किया गया है इन दोनों गीतों की लोकप्रियता दिन-ब-दिन काफी बढ़ रही है।

उन्होंने यह भी बताया कि गायक महक सूरी अपनी शुरुआत एल्बम के साथ की थी, निर्देशक सुभाष सहगल का कहना है कि मुझे नए गायक-गायकों व कलाकारों के साथ काम करने में ज्यादा मजा आता है.

सुभाष सहगल द्वारा निर्देशित फिल्म ‘यारा सिली सिली’ को ‘मूवी ड्रीम्स’ बैनर के तहत बनाया गया है इस फिल्म की निर्मात्री रीना भूषण सूरी और नीना सुभाष सहगल है. ये फिल्म 6 नवंबर को रिलीज हो रही है।

Leave a Reply