January 8, 2025
Vadaa Paav

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): महाराष्ट्र के हर हिस्से में मशहूर नाश्ता ‘वड़ा पाव’ लोकप्रिय होता जा रहा है और एक सफल कारोबार के रूप में सिर्फ इस प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश के तमाम दूसरे राज्यों में भी फलने-फूलने लगा है। मुंबई ही नहीं बल्कि यूपी में भी वड़ा पाव को लोग काफी पसंद करते हैं। यूपी के वैशाली में गोली का वड़ा पाव का एक नया आऊटलेट…गाजियाबाद के वैशाली में सेक्टर-4 में खुला गोली वड़ा पाव का एक नया आऊटलेट…गोली वड़ा एक बॉम्बे बेस्ड फूट चेन है जिनकी लगभग 300 से भी ज्यादा इंडिया में आऊटलेट हैं.

गोली की ऑपनिंग के मौके पर सचिन से हुबहु शक्ल मिलने वाले बलवीर दर्शन भी वहां मौजूद रहे और स्टोर की ऑपनिंग की….आऊटलेट के ऑनर पवन जसवाल का कहना है कि ये अभी तक की एनसीआर में सबसे बड़ा आऊटलेट है…अगर कभी भी वैशाली जाने का मौका मिले तो एक बार जरूर try गोली का वड़ा पाव

Leave a Reply