December 26, 2024
Sushant-1

मुम्बई: सुशांत सिंह सुसाईड केस में बड़ा खुलासा: मुंबई पुलिस की पूछताछ में आदित्य चोपड़ा ने किए कई सनसनीखेज खुलासे, कहा- शेखर कपूर के आरोप गलत.

चांदनी पाठक-महाराष्ट्रा
विनुविनीत त्यागी
(ब्यूरोचीफ, बी.सी.आर.न्यूज़)

मुम्बई: महाराष्ट्रा।
आपको तो ज्ञात ही होगा कि,, अभी बीते कुछ दिनों पहले बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अपने ही फ्लेट में अचानक रहस्यमयी तरीके फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जिसमे मुम्बई पुलिस भी काफी गंभीरता से इस केस की छानबीन में लगी हैं। इसी प्रकरण के चलते अचानक इस केस में एक नया मोड़ आ गया, जब फ़िल्म निर्माता आदित्य चौपड़ा ने पुलिस की पूछताछ में एक के बाद एक बड़े खुलासे किए।

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में फिल्मकार और यशराज फिल्म्स के चेयरमैन आदित्य चोपड़ा कई बड़े खुलासे किए हैं. यहां जानिए आदित्य ने अपने बयान में क्या कुछ कहा है.

बता दें कि, सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में फिल्मकार और यशराज फिल्म्स के चेयरमैन आदित्य चोपड़ा ने शनिवार को मुंबई पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज करवाया. इस पूछताछ के दौरान आदित्य चोपड़ा ने कई बड़े खुलासे किए हैं.

सुशांत सिंह राजपूत मामले में आदित्य चोपड़ा ने कहा, “शेखर कपूर के आरोप गलत हैं. पानी फिल्म को लेकर सुशांत डिप्रेशन में नहीं था. हमारा कॉन्ट्रैक्ट उसके बाद खत्म हुआ था और अच्छे नोट पर खत्म हुआ था.”

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामला: आदित्य चोपड़ा ने मुंबई पुलिस के सामने दर्ज कराया अपना बयान

उन्होंने बताया कि दो फिल्मों को लेकर पूछताछ हुई रामलीला और बाजीराव मस्तानी. आदित्य चोपड़ा ने कहा, “जब रामलीला साइन हुई थी, तब सुशांत का कॉन्ट्रैक्ट यशराज के साथ नहीं था. इस फिल्म में संजय लीला भंसाली ने सुशांत को अप्रैल 2013 के आसपास साइन किया था, जबकि हमने सुशांत से कॉन्ट्रैक्ट नवंबर-दिसंबर 2013 में हुआ था.”

उन्होंने कहा, “हमारी वजह से रामलीला उसके हाथ से निकलने का कोई सवाल ही नहीं पैदा होता. बाजीराव मस्तानी को लेकर कहा कि संजय लीला भंसाली की टीम से किसी ने कभी अप्रोच किया नहीं. न कभी सुशांत ने कभी बताया कि उसे ये फिल्म ऑफर हुआ है और वो ये फिल्म करना चाहता है, न ही संजय लीला भंसाली ने अप्रोच किया.”

उन्होंने आगे कहा, “हमने कॉन्ट्रैक्ट होने के बावजूद सुशांत को एमएस धोनी फिल्म साइन करने दी. अगर हम एमएस धोनी जैसी बड़ी फिल्म साइन करने दे सकते हैं तो हम बाकी फिल्में भी साइन करने दे सकते थे.”

आदित्य ने कहा, “सितंबर 2015 में सुशांत से कॉन्ट्रैक्ट खत्म हुआ. पानी फिल्म जब नहीं बनना तया हो गया तो सुशांत ने हमसे कॉन्क्टैक्ट खत्म कर दिया. हमने भी बिना किसी विवाद के कॉन्क्टैक्ट खत्म कर दिया. अगर हम फिल्म नहीं करना चाहते तो पानी फिल्म में 5-6 करोड़ रुपए नहीं लगाते. शेखर कपूर के साथ क्रिएटिव डिफ्रेंसेस खड़े हुए थे पानी को लेकर। शेखर कपूर इसे इंटरनेशनल लेवल पर बनाना चाहते।।

Leave a Reply