November 15, 2024
1

बीसीआर न्यूज़ ||गाजियाबाद || गाजियाबाद के इंद्रापुरम स्थित रीडर्स कैफ़े में हुए “मिसेज ग्लैक्टिका यू. पी. 2018” के लिए ऑडिशन में सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, सभी प्रतिभागी बहुत ही उत्साहित नजर आ रहे थे, मूसलाधार बारिश होने के बावजूद भी शादीशुदा महिलाओं का उत्साह काम नहीं रहा था, अपने सपनों को पूरा करने के लिए शादीशुदा महिलाओं का इतना उत्साह बहुत ही काम देखने को मिलता है मगर आज का ऑडिशन देखने के बाद हम ये नहीं कह सकते कि शादीशुदा महिलाये कुछ नहीं कर सकती, सब कुछ कर सकती है बस उनको एक मौका मिलना चाहिए और आज ये उन्होंने करके दिखा दिया कि हम शादीशुदा महिलाये किसी से कम नहीं है और एक खास बात ये भी है कि कलाकार कि प्रतिभा को कुछ समय तक रोका जा सकता है मगर ख़त्म नहीं किया जा सकता जो आज मिसेज ग्लैक्टिका यू. पी. 2018 के ऑडिशन में साबित हो गया है.

1

कार्यक्रम में पूजा दुआ (मेसेज आइकोनिक पर्सनलिटी 2017), मिसेज निधि (रेडियन्स मिसेज इंडिया 2017), सोनू माललिया (फैशन डिजाइनर) और अजय शास्त्री (फिल्म निर्माता-निर्देशक एवं बीसीआर के संपादक) ने जज यानी निर्णायक की भूमिका निभाई है और ऑडिशन का आयोजन एसआरसी एंटरटेनमेंट के बनेर तले सिल्की और रचित के नेतृत्व में किया गया था. इस तरह के ऑडिशन लगभग पूरे उत्तर प्रदेश में जैसे लखीमपुर, लखनऊ, आगरा आदि जगह किये जायेंगे. कार्यक्रम के आयोजक सिल्की-रचित का सिर्फ ये ही कहना है कि हम उन महिलाओं को घरों से निकलना चाहते है जो अपने सपनों को दिल में दबाकर बैठी है उनको अपने सपने देखने का मौका नहीं मिल रहा है, वो महिलाये घर से निकलकर सामने आये और अपने सपनों को पूरा करें, ये प्लेटफॉर्म उन महिलाओं के लिए बहुत भाग्यशाली साबित होगा.

3

2

40552122_1854845884611432_1421617660826746880_n

Leave a Reply