November 15, 2024
Nirbhaya Ka Insaf

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 741 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="6303564773" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): आज फिल्म “निर्भया का इंसाफ” का शुभ मुहूर्त प्रो. राम नंदन सिंह के द्वारा नरियल फोड़ तथा झारखंड स्टेट फिल्म आर्टिस्ट एसोशिएशन महासचिव पायल कश्यप व कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चन्द्र झा के द्वारा क्लैप देकर किया गया। इस अवसर पर फिल्म निर्माता नीरज सिंह, कार्यकारी निर्माता कंचन अधिकारी, विदिशा अधिकारी, निर्माण व्यवस्थापक अभिषेक कुमार सिंह, कलाकार बबलू साह , अजीत केशरी आदि उपस्थित थे। निर्देशिका पायल कश्यप ने बतलाया कि सभी देवी देवताओं की उपासना से बढ़कर है शक्ति की उपासना, और नवरात्रा शक्ति की उपासना का त्यौहार है तथा शक्ति की उपासना के इस पावन अवसर पर नारी शक्ति को समर्पित फिल्म निर्भया का इंसाफ का मुहूर्त खास मायने रखता है। निर्माता नीरज सिंह ने बतलाया कि फिल्म दिल्ली गैंग रेप कांड की शिकार दामिनी को श्रद्धांजली देने वाली पहली फिल्म होगी । फिल्म के माध्यम से दामिनी के अधूरे पड़े आंदोलन को पूरा करने की कोशिश की जायेगी। निर्देशक रमेश चन्द्र झा ने मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा फिल्म रेगुलेशन एक्ट वापस लिये जाने का स्वागत करते हुये कहा कि अब झारखंड में शूटिंग का रास्ता साफ हो गया है फलस्वरूप इस फिल्म की पूरी शूटिंग देवघर में माह नवम्बर में की जायेगी। क्योंकि देवघर एक कंपलीट शूटिंग लोकेशन है। फिल्म में हिंदी के नामचीन कलाकार के अलावे झारखंड के भी कलाकार नजर आयेंगे। फिल्म की कथा, पटकथा व संवाद ललित शुक्ला का व गीत व संगीत रवि सोनू का। फिल्म में पायल कैमियो करती नजर आयेंगी।

Leave a Reply