January 10, 2025
dsc1

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): कार्टून कैरेक्टर मोटू-पतलू शनिवार को नोएडा पहुंचे। मोटू पतलू की जोडी सेक्टर 45 स्थित डोलफिन किड्स स्कूल के बच्चों के बीच पहुंचे। यहां उन्होंने देर तक बच्चों के साथ हंसी-ठिठोली की और फोटो खिंचवाए। अपने चहेते कार्टून कैरेक्टर को अपने बीच पाकर बच्चों के चेहरे भी खिल उठे। बच्चों ने मोटृ-पतलू से हाथ मिलवाया और मस्ती की। ये मौका न केवल स्कूल में पढ़ रहे छात्रों को मिला वरन स्कूल परिसर के बाहर जमा हुए गरीब बच्चों को भी मोटू पतलू से मिलने का मौका मिला। स्कूल की प्रधानाचार्य अंजु बंसल ने बताया कि स्कूल परिसर की ये पहली गतिविधि है। जिसमें उनका साथ सामाजिक संस्था बगीया ने दिया है। इस दौरान बच्चों बच्चों के साथ-साथ उनके परिजन ने भी फायदा उठाया । मोटू-पतलू निक चैनल पर एक कार्टून सीरीज के कैरेक्टर हैं और बच्चों के बीच काफ ी लोकप्रिय हैं।  इस दौरान स्कूल की अनानदीका बंसल, गुनगीत कोर, बगीया संस्था की शिल्पा सोनल मौजूद रहे।

Leave a Reply