January 12, 2025
Aqua Star II_20160128_170744

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 2313 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="2334983576" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

मोतीलाल फिल्म्स के बैनर तले निर्माणाधीन एक रोमांटिक फिल्म के लिए ऑडिशन जारी

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (मुंबई): मोतीलाल फिल्म्स के बैनर तले एक रोमांटिक फिल्म का निर्माण किया जा रहा है, जिसका ऑडिशन जारी है, फिल्म में कई जाने माने चेहरे नजर आएंगे जैसे रवि किशन व पवन सिंह। फिल्म में रोमांस के साथ साथ एक्शन भी देखने को मिलेगा, फिल्म में वीऍफ़एक्स पर ख़ास ध्यान दिया जा रहा है क्योंकि फिल्म टेक्निकली साउंड बनाना है, फिल्म के म्यूजिक पर भी बहुत ध्यान दिया जा रहा है इसी लिए इस फिल्म में संगीतकार की भूमिका निभा रहे है धनञ्जय मिश्रा। फिल्म की स्टोरी व स्क्रीनप्ले आलोक कुमार का है और डायलॉग लिखे है राजेश पाण्डेय ने।

आप ये तो जानते ही है कि अगर फिल्म को हिट करना है तो म्यूजिक पर खास ध्यान देना पड़ता है, ऐसा ही कुछ सुरीली आवाज वाले गायक गायिकाओं को चुन कर, फिल्म का निर्माता आलोक कुमार ने फिल्म में जान दाल दी है, फिल्म के गीतों को अपनी आवाज से मनमहोक बना रहे है उदित नारायण, इंदु सोनाली, श्रेया घोषाल, पवन सिंह। फिल्म का निर्माण बहुत बड़े स्तर पर किया जा रहा है, फिल्म में काम करने के लिए कास्टिंग जारी है, फिल्म कि शूटिंग बहुत जल्दी शुरू होने वाली है। इस फिल्म में मीडिया पार्टनर कि भूमिका बीसीआर न्यूज निभा रहा है और पीआर एजेंसी है दिव्यश्री।

कास्टिंग के लिए लड़के लड़कियां अपना रिज्यूम इस ईमेल पर भेज सकते हैं: motilalfils@gmail.com

Leave a Reply