बीसीआर न्यूज़ (अजय शास्त्री/नई दिल्ली): दिल्ली मदर डेयरी का दूध हुआ 4 रुपये सस्ता, प्लास्टिक के उपयोग को कम करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अपील से मदर डेयरी (Mother Dairy) भी जुड़ गया है। इसी कड़ी में मदर डेयरी ने एक बड़ा फैसला लेते हुए टोकन (खुला) दूध को 4 रुपये प्रति लीटर सस्ता कर दिया है। माना जा रहा है कि इससे दिल्ली-NCR (National Capital Region) में खुला दूध खरीदने के प्रति लोगों को आकर्षित करने के साथ ही प्लास्टिक का उपयोग कम किया जा सकेगा। फिलहाल यह दूध दिल्ली में स्थित मदर डेयरी के 900 बूथों पर उपलब्ध होगा।
कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, टोकन दूध पर 4 रुपये कम करने से उपभोक्ताओं को तकरीबन 90 करोड़ रुपये प्रति वर्ष का फायदा होगा। यह दूध मदर डेयरी के आउटलेट्स पर भी उपलब्ध होगा। कंपनी ने टोकन वाले दूध की मांग को पूरा करने के लिए अपनी क्षमता को 10 लाख लीटर प्रतिदिन तक बढ़ाया है। अब बड़ी संख्या में लोगों को वेंडिंग मशीनों का लाभ मिलेगा। बताया जा रहा है कि उपभोक्ताओं को इस नकद प्रोत्साहन से वार्षिक 90 करोड़ रुपये का लाभ होगा।
कंपनी के प्रबंध निदेशक संग्राम चौधरी ने उपभोक्ताओं से आग्रह करते हुए कहा कि वे पर्यावरण के बढ़ते खतरे को देखते हुए गुणवत्तापूर्ण टोकन वाले दूध को अपनाकर इस पहल में योगदान दें। एक लीटर दूध में 4.2 ग्राम प्लास्टिक का प्रयोग होता है। ऐसे में सालाना 900 मीट्रिक टन प्लास्टिक का उपयोग कम हो जाएगा। इससे प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाले नुकसान में कमी तो आएगी ही लोगों का स्वास्थ्य भी सुधरेगा।
वहीं, संग्राम चौधरी ने यह भी दावा किया है कि टोकन वाले दूध की बिक्री में इजाफा करने की दिशा में मदर डेयरी कई तरह के सार्थक कदम उठाने की तैयारी कर रही है। योजना के मुताबिक, दिल्ली के अलावा इससे सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, साहिबाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी टोकन वाला दूध बेचा जाएगा। इसके लिए योजना तैयार है, जल्द ही इसका क्रियान्वयन शुरू होगा।
मदर डेयरी से जुड़े अधिकारियों की मानें तो योजना के मुताबिक, दूध की आपूर्ति बढ़ाने और मांग को पूरा करने के लिए डेयरी ने अपनी क्षमता बढ़ाई है और अब दूध की मांग को पूरा करने के लिए मदर डेयरी ने क्षमता 10 लाख लीटर रोज बढ़ा दी है। इससे हम लोगों की जरूरत को पूरा करने में सक्षम होंगे।
मदर डेयरी की रिसर्च एंड डेवलपमेंट शाखा से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि दूध की बिक्री बढ़ाने और थैली मुक्त दूध घर-घर पहुंचाने की योजना का चर्चा जारी है। यह दिल्ली-एनसीआर में दूध की होम डिलिवरी का मॉडल पायलट प्रोजेक्ट है। इसके लिए मोबाइल डिलिवरी वैन में इजाफा किया जाएगा। इसी के साथ मदर डेयरी के बूथों को मॉडर्न लुक देने की भी योजना है।
वहीं, मदर डेयरी फ्रूट एंड वेजिटेबल प्राइवेट लिमिटेड के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि मदर डेयरी वर्तमान में तकरीबन 6 लाख लीटर दूध टोकन और वेंडिंग मशीनों के जरिये बेच रही है। इसी के साथ उपभोक्ताओं को वेंडिंग मशीनों से थैली मुक्त दूध बेचने की तैयारी चल रही है।