December 26, 2024
Mohsiin Raza

अनूप शुक्ला
प्रभारी उ० प्रदेश
(बी.सी.आर.न्यूज़)

लखनऊ उत्तर प्रदेश।
आपको बता दें कि , उत्तर प्रदेश व देश अधिकांश राज्यों से मुस्लिम युवकों द्वारा हिन्दू लड़कियों को हिन्द नाम से बहला फुसलकर मुस्लिम युवको द्वारा आये दिन लव जिहाद जैसे घिनोने अपराध को अंजाम दिया जा रहा हैं और और हिन्दू लड़कियों का धर्मांतरण करके उनका शारीरिक व मानसिक शौषण किया जा रहा हैं, व बाद में देह व्यापार जैसे घिनोने दल-दल में फेंक दिया जाता हैं।

इसी घटनाक्रम के चलते आज लव जिहाद और धर्मांतरण के मुद्दे पर योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि एक साजिश के तहत लव जिहाद फैलाया जा रहा है लव जिहाद की आड़ में धर्मांतरण को बढ़ावा दिया जा रहा है और सिमी और पीएफआई जैसे संगठन इसके पीछे,सरकार जल्द ही इसे रोकने की कार्रवाई करेगी, रोकने के लिए कानून जरूरी।।

Leave a Reply