January 11, 2025
Modi

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): मोदी सरकार ने धारा 370 पर ऐतिहासिक कदम उठाया है। लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी के किए वादे को पूरा करने के लिए अब केंद्र सरकार ने जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक आज सुबह हुई बीजेपी की बैठक में जम्‍मू कश्‍मीर के हालात को लेकर चर्चा की गई। इस बैठक में जम्‍मू कश्‍मीर से धारा 370 को खत्‍म करने को लेकर भी चर्चा की गई।

जम्‍मू कश्‍मीर में धारा 370 को लेकर बीजेपी की ओर से एक उच्‍चस्‍तरीय बैठक की खबरें पहले से ही आम हैं। लेकिन इसको लेकर आज की बैठक में हुई चर्चा ने अटकलों को और भी ज्‍यादा हवा दे दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज की बैठक में धारा 370 पर एक रणनीति बनाई गई है। नाम की जानकारी सार्वजनिक न करने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि जम्‍मू कश्‍मीर से जल्‍द ही धारा 370 का खात्‍मा कर दिया जाएगा।

Leave a Reply