December 26, 2024
mulayam-singh-yadav-480

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 1085 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="4533305579" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

एमएलए रुची वीरा को किया मुलायम सिंह ने पार्टी से बर्खास्त

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (लखनऊ): समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने पार्टी की बिजनौर विधायक रूची वीरा को पार्टी से पार्टी विरोधी गतिविधिओं के कारण बर्खास्त किया है।
समाजवादी पार्टी में बागियों पर एक्शन जारी रखते हुए बिजनौर की विधायक रुचि वीरा को बर्खास्त कर दिया है। साथ ही पति उदयनवीरा भी पार्टी से निकाले गए है। अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ अपना प्रत्याशी उतारने के कारण हुई है कार्यवाही। पूर्व सांसद चौधरी यशवीर को भी पार्टी से निकल दिया है।
बताया जा रहा है की विधायक रूचि वीरा जिला पंचायत के चुनाव में पार्टी के अधिक्रत उम्मीदवार के खिलाफ कार्य कर कर रही थी। साथ ही पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवार की मदद नहीं कर रही थी। पुरी जिला कार्यकारिणी ने लिखकर विरोध जताया है।

Leave a Reply