December 26, 2024
ariadna-gutirej-1

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 1055 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="6284397178" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

मिस यूनिवर्स अरियाडना गुटिरेज को मिला फिल्म का ऑफर

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});



बीसीआर न्यूज़ (मुंबई): सिर्फ 45 सेकेंड के लिए मिस यूनिवर्स बनी कोलंबिया की अरियाडना गुटिरेज को पोर्न फिल्म का ऑफर दिया गया है। एक न्यूज एजेंसी के अनुसार अरियाडना गुटिरेज को पोर्न फिल्म के लिए 1 मिलीयन डॉलर (लगभग साढ़े छह करोड़ रुपए) का ऑफर दिया गया है। उन्हें यह ऑफर विविड एंटरटेनमेंट की तरफ से दिया गया है। विविड एंटरटेनमेंट के हेड स्टीव हिर्श ने अपने लिखे पत्र में कहा है कि कोलंबिया की गुटिरेज के पास यह एक शानदार मौका है। यदि वह चाहे तो हमारा ऑफर स्वीकार कर वेनेसा विलियम्स के नक्शे कदम पर चलते हुए जबरदस्त शोहरत हासिल कर सकती है।
ऑफर में कहा गया है कि वह फिल्म में अपने पार्टनर के रूप में मनचाहे पुरुष को चुन सकती है, उन्हें कितनी फिल्मों में काम करना है, यह भी उन्हीं की इच्छा पर निर्भर होगा। सिर्फ 45 सेकेंड के लिए मिस यूनिवर्स बनी कोलंबिया की अरियाडना गुटिरेज को पोर्न फिल्म करने के लिए 1 मिलीयन डॉलर (करीब 6,50,00,000 रुपए) का ऑफर दिया गया है।

Leave a Reply