January 11, 2025
Miss & Mrs Delhi 2016

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 3511 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="7283847171" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

दिल्ली में हुए “मिस एंड मिसेज दिल्ली २०१६” के ऑडिशन

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): दिल्ली में श्री एंटरटेनमेंट और ड्रीम प्लानर्स के बैनर तले होने जा रहे “मिस एंड मिसेज दिल्ली २०१६” के लिए ऑडिशन किये गए, ऑडिशन में मिस एंड मिसेज ने बढ चढ कर हिस्सा लिया, ऑडिशन में जज की भूमिका आदेश शर्मा, सुभाष व्यास, आकाश गोयल, आकांक्षा ने निभाई है, इस इवेंट में प्रोडक्शन का कार्य बालाजी फिल्म्स इंडिया सम्भाल रही है, इस इवेंट के आयोजक सोनू पाठक ने बताया कि प्रोग्राम डायरेक्टर अंशुल मलिक, नील नितिन मिश्रा है, कोरियोग्राफर मेमो और इस कार्यक्रम को मैनेज कर रहे है प्रीति ठाकुर और संजय शर्मा, ड्रेस डिज़ाइनर मीतसिंह मान है, और इस कार्यक्रम को कोऑर्डिनेट कर रहे है अभिषेक, पूजा पाठक, शहबाज खान, नीरू सहगल. कार्यक्रम को “बेटी बचाओ बेटी पढाओ” विषय से भी जोड़ा गया है जिसकी जिम्मेदारी एनजीओ निवेदिता फाउंडेशन और लोक सेवादार संस्था निभा रही है और इवेंट में पीआरओ की भूमिका बीसीआर न्यूज़ निभा रहा है.

Leave a Reply