January 6, 2025
Minakshi Lekhi

बीसीआर न्यूज़ (शिवानी जलोटा/नई दिल्ली): दिल्ली के उप राज्यपाल श्री अनिल बैजल ने आर के पुरम के तमिल संगम मार्ग स्थित जीवन दीप कुष्ठ आश्रम में सौर्य विद्युतीकरण योजनाओं का उदघाटन किया। इस योजना की पहल नई दिल्ली की सांसद श्रीमती मिनाक्षी लेखी के प्रयासों से हुई है।

Minakshi Lekhi

इस पहल के तहत कुष्ठ आश्रम के प्रत्येक 62 आवासों में सोलर पैनल, 12 वाट के पंखे, 2 एल ई डी बल्ब तथा मोबाइल चार्जिंग की सुविधा से युक्त बैटरी की व्यवस्था की गई है।
इस अवसर पर बोलते हुए स्थानीय सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा – “जीवन दीप कुष्ठ आश्रम में सौर्य विद्युतीकरण योजनाओं की सफलता देख कर मुझे बेहद प्रसन्नता हुई है। सौर्य विद्युतीकरण से आश्रम के निवासियों के लिए बिजली बिल का ख़र्चा काफी हद तक कम हो जाएगा। साथ हीं, उन्हें निरंतर, बिना रुकावट बिजली भी मिलेगी। कहने की आवश्यकता नहीं कि इन प्रयासों से आश्रम के निवासियों को आराम एवं बचत की जिंदगी जीने में मदद मिलेगी।”

Leave a Reply