December 28, 2024
asin-rahul

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 1774 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="1339919579" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

गजनी गर्ल आसिन हुई माइक्रोमैक्स के राहुल शर्मा की

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (मुंबई): बॉलीवुड अभिनेत्री असिन आज उद्योगपति राहुल शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंध गयी। सूत्रों ने बताया कि असिन थोट्टुमकल ने मोबाइल कंपनी माइक्रोमैक्स के सह-संस्थापक राहुल शर्मा के साथ आज सुबह गिरजाघर में आयोजित सादे समारोह में शादी के बंधन में बंध गयी। दंपती दिल्ली के ड्युसिट डेवराना होटल में आज शाम हिन्दू रीति-रिवाज के साथ सात फेरे लेंगे। इसके बाद 23 जनवरी को मुंबई में रिसेप्शन का अयोजन किया जायेगा। इसमें बॉलीवुड और कारोबार जगत की बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी।

असिन-राहुल सुबह के वक्त गिरजाघर में आयोजित सादे समारोह में शादी के बंधन में बंधे। इस समारोह में असिन के अच्छे दोस्त और सह-कलाकार अक्षय कुमार भी मौजूद थे। इस शादी के लिए पहला कार्ड अक्षय को मिला था, उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट पर इस कार्ड को साझा भी किया था। असिन और राहुल की शादी की खबर पिछले साल चर्चा में आई थी जब दोनों ने अपने संबंधों को सार्वजनिक किया था। असिन-राहुल ने दिल्ली के ड्युसिट डेवराना होटल में शाम को हिन्दू रीति-रिवाज के साथ सात फेरे लेंगे। दक्षिण फिल्म उद्योग में अपने काम के लिए विख्यात असिन ने 2008 में आमिर खान अभिनीत ‘गजनी’ के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था। शादी के दौरान असिन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के व्हाइट गाउन और लहंगे जैसे आउटफिट्स में नजर आईं। क्रिश्चियन रिवाज से हुई वेडिंग सेरेमनी में फैमिली और फ्रेंड्स को मिलाकर 50 लोगों ने हिस्सा लिया। रात में हिंदू रस्मों से फेरे के वक्त 200 मेहमान मौजूद थे। डिनर पूरी तरह वेजिटेरियन था। 23 जनवरी को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन होगा। इसमें बॉलीवुड और बिजनेस वर्ल्ड की बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी।

वही असिन-राहुल की शादी करवाने आये 21 पंडित नाराज होकर वहां से रस्में पूरी कराए बगैर ही लौट गए। पंडित अमरेश मिश्रा ने बताया, ‘मंगलवार रात को फेरे कराने के लिए हमारे 21 साथियों से बात हुई थी। वेडिंग कॉन्ट्रैक्टर ने हमसे कहा था 2100 रुपए दक्षिणा मिलेगी। लेकिन हम होटल पहुंचे तो हमसे कहा गया कि 500 रुपए ही मिलेंगे। इससे हमारे साथी नाराज होकर लौट गए। अमरेश के साथी शिव पंडित ने कहा- ‘हम अपने खर्च पर होटल तक पहुंचे थे। लेकिन हमें यह कहकर लौटा दिया गया कि असिन-राहुल के फेरे कराने के लिए कम उम्र के पंडितों की जरूरत है।’

Leave a Reply