November 15, 2024
dayanand

33वें डाॅ.एस.राधाकृष्णन स्मृति सम्मान समारोह में दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष श्री रामनिवास गोयल एवं दक्षिण दिल्ली नगर निगम की महापौर कमलजीत सहरावत, दिल्ली सरकार के जल, समाज कल्याण मंत्री श्री राजेन्द्र प्रसाद गौतम और उत्तरी दिल्ली की महापौर प्रीति अग्रवाल एवं विशिष्ठ अतिथि विश्वविख्यात संतूर वादक पदमश्री पंडित भजन सोपोरी "बॉलीवुड सिने रिपोर्टर" एवं "बीसीआर न्यूज़" के संपादक व फिल्म निर्माता/निर्देशक श्री अजय शास्त्री जी को स्मृति चिन्ह व शाॅल भेंट करके सम्मानित करते हुए।

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): अखिल भारतीय स्वतंत्र पत्रकार एवं लेखक संघ के तत्वावधान में आज दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज काॅलेज में पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की 130वीं जयंती की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा और मीडिया के क्षेत्र में सराहनीय सेवाओं ओैर उल्लेखनीय योगदान देने वाले प्रमुख शिक्षाविदों एवं मीडियाकर्मियों को 33वें डाॅ.एस.राधाकृष्णन स्मृति राष्ट्रीय शिक्षक एवं मीडिया सम्मान- 2017 से सम्मानित किया गया। संघ के महासचिव दयानंद वत्स के अनुसार संघ पिछले 32 सालों से लगातार राजधानी दिल्ली में इस कार्यक्रम को आयोजित करता आ रहा है। सम्मानस्वरुप शाल, स्मृति-चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष श्री रामनिवास गोयल एवं दक्षिण दिल्ली नगर निगम की महापौर कमलजीत सहरावत, दिल्ली सरकार के जल, समाज कल्याण मंत्री श्री राजेन्द्र प्रसाद गौतम और उत्तरी दिल्ली की महापौर प्रीति अग्रवाल एवं विशिष्ठ अतिथि विश्वविख्यात संतूर वादक पदमश्री पंडित भजन सोपोरी ने अपने कर कमलोें से सभी गणमान्य शिक्षाविदों ओर मीडिया कर्मियों को सम्मानित किया।

33वें डाॅ.एस.राधाकृष्णन स्मृति सम्मान समारोह में दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष श्री रामनिवास गोयल एवं दक्षिण दिल्ली नगर निगम की महापौर कमलजीत सहरावत, दिल्ली सरकार के जल, समाज कल्याण मंत्री श्री राजेन्द्र प्रसाद गौतम और उत्तरी दिल्ली की महापौर प्रीति अग्रवाल एवं विशिष्ठ अतिथि विश्वविख्यात संतूर वादक पदमश्री पंडित भजन सोपोरी "बॉलीवुड सिने रिपोर्टर" एवं "बीसीआर न्यूज़" के संपादक व फिल्म निर्माता/निर्देशक श्री अजय शास्त्री जी को स्मृति चिन्ह व शाॅल भेंट करके सम्मानित करते हुए।
33वें डाॅ.एस.राधाकृष्णन स्मृति सम्मान समारोह में दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष श्री रामनिवास गोयल एवं दक्षिण दिल्ली नगर निगम की महापौर कमलजीत सहरावत, दिल्ली सरकार के जल, समाज कल्याण मंत्री श्री राजेन्द्र प्रसाद गौतम और उत्तरी दिल्ली की महापौर प्रीति अग्रवाल एवं विशिष्ठ अतिथि विश्वविख्यात संतूर वादक पदमश्री पंडित भजन सोपोरी “बॉलीवुड सिने रिपोर्टर” एवं “बीसीआर न्यूज़” के संपादक व फिल्म निर्माता/निर्देशक श्री अजय शास्त्री जी को स्मृति चिन्ह व शाॅल भेंट करके सम्मानित करते हुए।

डाॅ.एस.राधाकृष्णन स्मृति राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से मीडिया के क्षेत्र में सम्मानित होने वाले प्रमुख मीडियाकर्मियों में राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक विजय न्यूज के संपादक श्री विजय कुमार दिवाकर, लोकसभा टी.वी के कार्यकारी निदेशक श्री सुमित सिंह, जी मीडिया के जी हिंदुस्तान न्यूज चैनल से एसोसिएट प्रोडयूसर एवं एंकर सुश्री ज्योत्सना बेदी, राज्यसभा टी.वी के एंकर श्री दीपक डोभाल, लोकसभा टी.वी के प्रोडयूसर, संविधान क्विज श्री सुरेन्द्र कुमार, सी एन बी सी आवाज के सीनियर प्रोडयूसर एवं एंकर श्री गौरव अग्रवाल, न्यूज नेशन के एसोसिएट सीनियर प्रोडयूसर श्री अनिल यादव, बिजनेस स्टेंडर्ड की रिपोर्टर एडीटर सुश्री मेघना सेन, जी मीडिया के जी हिंदुस्तान की प्रोडयूसर एवं एंकर सुश्री नैना यादव, पीटीआई भाषा के सीनियर रिपोर्टर श्री उमेश सिंह, यू.एन.आई यूनीवार्ता के विशेष संवाददाता श्री अजय कुमार विश्वकर्मा, देैनिक जागरण के सीनियर रिपोर्टर श्री अभिनव उपाध्याय, अपनी दिल्ली के संपादक श्री संजय गुप्ता, उदयप्रकाश समाचारपत्र के मुख्य संवाददाता श्री हर्ष कुमार, पंजाब केसरी दिल्ली के डिप्टी न्यूज एडीटर श्री सतीश कुमार सिंह, जनसत्ता के असिस्टेंट एडीटर डाॅ प्रमोद कुमार परवीन, टोटल टीवी न्यूज के सीनियर काॅरस्पोंडेंट श्री ललित नारायण कांडपाल, बालाजी फिल्मस इंडिया के निदेशक श्री आदेश शर्मा, बीसीआर न्यूज के संपादक श्री अजय शास्त्री, एफ.एम.रेनबो के रेडियो जाॅकी श्री मनीष आजाद, विशेष दृष्टि के संपादक श्री कलीराम तोमर, नमस्कार दुनिया की संपादक रजनी पंवार, महानगर मेल के कार्यकारी संपादक श्री मुकेश मधुर, ग्रेस इंडिया टाइम्स के संपादक श्री शशिधर मेहता, श्री अजीत कुमार, एडीटर इन चीफ, यूनिवर्सल न्यूज चेनल एवं पत्रकार हमवतन एक्सप्रेस समाचारपत्र, यू.सी.न्यूज के मैनेजर,संपादक, कंटेंट आॅपरेसंस श्री वरुण कुमार, डब्लू डब्लू डब्लू डाॅट एम.एस.एन के सीनियर एसिसटेंट एडीटर श्री चंदन कुमार, ब्लागिंग और सोशल मीडिया के विशेषज्ञ डाॅ. अमित कुमार नागपाल, एक्शन इंडिया के संपादक श्री राकेश भारद्धाज, शाह टाइम्स के सीनियर जर्नलिस्ट श्री मतलूब राणा, सांध्य वीर अर्जुन के समाचार संपादक श्री विजय शर्मा, वीर अर्जुन के मुख्य संवाददाता श्री कृष्ण देव पाठक, सीनियर जर्नलिस्ट, राष्ट्रीय सहारा के प्रिंसिपल रिपोर्टर एवं उडान-सेंटर फाॅर थियेटर आॅर्ट एंड चाइल्ड डॅवलपमेंट के निदेषक श्री संजय टुटेजा प्रमुख हैं। सम्मानित होने वाले शिक्षाविदों में संगम यूनिवर्सिटी, भीलवाडा. राजस्थान के उप-कुलपति प्रोफेसर सुमेर सिंह, बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी आगरा के स्कूल आॅफ जर्नलिज्म एंड माॅस-कम्युनिकेशन के डीन प्रोफेसर गिरिजा शंकर.आत्माराम सनातन धर्म काॅलेज के प्रधानाचार्य डाॅ. ज्ञानतोश कुमार झा, हंसराज काॅलेज की प्राचार्या डाॅ. रमा शर्मा, आर्यभट्ट काॅलेज के प्राचार्य डाॅ.मनोज कुमार सिन्हा, शहीद राजगुरु काॅलेज आॅफ अप्लाईड सांइसेज फाॅर वूमन की प्रिंसिपल डाॅ. पायल मागो, जानकी देवी महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ. स्वाति पाल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, आर.के पुरम की प्रिंसिपल वनिता सहगल, दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल डाॅ. प्रशांत वासुदेव, जी.डी. गोयनका स्कूल रोहिणी की प्रिंसिपल डाॅ. रागिनी कौल, डीएवी पब्लिक स्कूल खेडा- खुर्द की प्रिंसिपल श्रीमती देविका दत्त, एस.एल.एस डीएवी पब्लिक स्कूल की प्राचार्या श्रीमती वंदना कपूर, एम. एल खन्ना डीएवी पब्लिक स्कूल, द्वारका की प्रिंसिपल मोनिका मेहन, फेडरेशन आॅफ पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष श्री एम.एस रावत, अनऐडिड प्राईवेट पब्लिक स्कूल्स की एक्शन कमेटी के उपाध्यक्ष वी.पी टंडन, शिक्षक न्याय मंच के महासचिव श्री अमित मरीचि, सोसायटी फाॅर टीचर काॅज के सचिव डाॅ. पंकज देव के. आर. मंगलम यूनिवर्सिटी गुरुग्राम के स्कूल आॅफ माॅस कम्यूनिकेशन के विभागाध्यक्ष डाॅ. राज्यवर्धन कुमार, हंसराज काॅलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ.अनिल कुकरेडी, डाॅ. संजय बत्रा, डाॅ. विजय रानी राजपाल और डाॅ.आनंद मित्तल डाॅ. दीपक बत्रा, अध्यक्ष, लिटिल फलावर्स एजुकेशन सोसायटी, विंग कमांडर श्री आर. के. मंडल, प्रिसिंपल, बी.जी.एस वल्र्ड स्कूल, चिक्काबालापुर, बंगलुरु, कर्नाटक, वंदना इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल द्वारका के सीनियर पीजीटी श्री हर्ष टंडन, रेनबो इंग्लिश सी.सै.स्कूल जनकपुरी सी-3 की स्कूल प्रमुख अलामेलु राघवन, असिस्टेंट टीचर श्रीमती मधु सिंह, डीएवी पब्लिक स्कूल, मौसम विहार के पी.आर.टी संगीत श्री फैनिश, प्राईमरी शिक्षिका रचना कश्यप, लिटिल फलावर्स पबिल्क सी.सै. स्कूल शिवाजी पार्क, शाहदरा की टीजीटी सांईस शोभना बाबू, फुुटबाल कोच एवं सेंट माक्र्स सी.सै.स्कूल मीराबाग के पीईटी श्री धनवीर खरोला, श्रीमती रेश्मा यास्मीन, सैयद ताहिरा बेगम फाॅउंडेशन की गाईडेंस काॅउंसलर, श्रीमती मांडवी सिंह, लेक्चरर, आर्ट एजुकेशन, ग्रेट मिशन टीचर प्रशिक्षण संस्थान द्वारका, ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल, संजय एंकलेव की शिक्षिका मधुमिता घोश, बाॅस्को पब्लिक स्कूल सुंदर विहार की टीजीटी ममता आहुजा, डीएवी अशोक विहार की काॅर्डिनेटर आरती लोै, सैंट जेवियर सी.सै. स्कूल की टीजीटी हिंदी डाॅ. सुनीता शर्मा प्रमुख हैं।

चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र मे उल्लेखनीय योगदान देने वाले

लेडी हार्डिंग मेडिकल काॅलेज के डायरेक्टर प्रोफेसर, हैड आॅफ न्यूरोलाॅजी, डाॅ. आर.के. धमीजा, बाबा साहेब अम्बेडकर मेडिकल काॅलेज के डायरेक्टर डाॅ. अचल गुलाटी, राजकीय मेडिकल काॅलेज, श्रीनगर, जम्मू कश्मीर के प्रोफेसर हैड डिपार्टमेंट आॅफ आॅप्थेमलाॅजी डाॅ. तारिक कुरैशी, अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एंड हैड डिपार्टमेंट आॅफ तहफजी वा समाजी के डाॅ. एस. एम सफदर अशरफ, जोरहाट मेडिकल काॅलेज आसाम के प्रोफेसर एंड हैड कम्युनिटी मेडिसिन डाॅ. बिष्णु राम दास, नार्थ ईस्र्टन इंदिरा गांधी रीजनल इंस्टीट्यूट आॅफ हैल्थ एंड मेडिकल सांईस शिलॉन्ग के कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डाॅ. स्टार पाला, के. जी. मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनउ के कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग के प्रो. डाॅ. एस. के. सिंह, राजकीय मेडिकल काॅलेज रायपुर, छत्तीसगढ के एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ.कमलेश जैन, यू.पी यूनिवर्सिटी आॅफ मेडिकल सांइसेज, सैफई, इटावा, यूपी के पीडिएटिरिक्स विभाग के प्रो. डाॅ. मुकेश वीर सिंह, गांधी मेडिकल काॅलेज भोपाल, मध्यप्रदेश के कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग के प्रो.डाॅ. देवेद्र गौर, एस.बी.एस पीजीआई बाॅयोमेडिकल सांइस एंड रिसर्च, देहरादून,उत्तराखंड की फिजियोथेरेपी विभाग की प्रोफेसर रीना कुमारी प्रमुख हैं।

इसके अतिरिक्त पर्यावरण सरंक्षण के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाने वाले पर्यावरणविद् एवं संरक्षण के अध्यक्ष श्री संजय पुरी, विष्वविख्यात गायिका रिनी मुखर्जी, हिंदुस्तानी क्लासिकल म्यूजिक व गायन के लिए श्री गुलाम हसन खान, पार्श्व गायक श्री अरुण धमीजा, मशहूर पंजाबी गीतकार श्री संजीव आनंद और विश्व विख्यात संतूर वादक श्री अभय भजन सोपोरी. संगीताचार्य श्री सुरेद्र कांत शर्मा, सिंगर एवं समाज सेविका श्रीमती ममता चौधरी शौकीन, सर्वोच्च-न्यायालय की अधिवक्ता एवं ग्रुप आॅफ इंटेक्चुएल्स की निदेशिका सुश्री मोनिका अरोरा, युवा कवि श्री भुवनेश सिंघल, फेडरेशन आॅफ पब्लिक स्कूल्स दिल्ली के उपाध्यक्ष श्री सुभाश ढींगरा, महासचिव श्री एन.एस भाटी, हरियाणा नवयुवक कला संगम के महानिदेषक डाॅ. जसफूल सिंह भी इस समारोह में सम्मानित होने वालों में हेेैं।

Leave a Reply