December 25, 2024
Ashutosh Bhakre

मराठी अभिनेता आशुतोष भाकरे ने की फांसी लगाकर आत्महत्या

अजय शास्त्री
(संपादक व प्रकाशक)
बीसीआर न्यूज़ (बॉलीवुड सिने रिपोर्टर- समाचार पत्र)

महाराष्ट्र: आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के बाद भी बॉलीवुड में आत्महत्या का सिलसिला थम नहीं रहा है, प्राप्त जानकारी के अनुसार मराठी अभिनेता आशुतोष भाकरे में अपने ही घर में ही फांसी लगाकर खदखुशी कर ली है ये जानकारी सामने आ रही है पुलिस ने बताया कि आशुतोष के माता-पिता जब गणेश नगर वाले घर पर आये तो उन्हें आशुतोष भाकरे का शव फंदे से लटका मिला। भाकरे मराठी फिल्म अभिनेत्री मयूरी देशमुख के पति है, भाकरे ने मराठी फिल्म “भाकर” और “ईचार ठरला पक्का” जैसी फिल्मों में काम किया है, पुलिस के मुताबिक अभिनेता भाकरे पिछले कुछ दिनों से कथित रूप से अवसाद में थे, केस की जांच चल रही है।

पिता ने नहीं ठहराया किसी को जिम्मेदार:
बीसीआर ने जब शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में बात की तो इंस्पेक्टर अनंतक ने बताया, कि ‘यह खबर हमें दोपहर 1.30 मिनट के आसपास मिली थी। हमने प्रक्रिया के तहत फिलहाल एक्सिडेंटल डेथ रिपोर्ट फाइल किया है। हमने आशुतोष के पिता का स्टेटमेंट रेकॉर्ड किया है और उन्होंने इसके लिए किसी को दोषी नहीं ठहराया। हमने परिवार में किसी और से बात नहीं की क्योंकि वे अभी सदमे में हैं।

साथी कलाकारों को नहीं हो रहा यकीन:
मराठी फिल्म “मयूरी” के को-स्टार रहे शशांक केटकर ने कहा, मैं आशुतोष से कई बार मिल चुका हूं और उन्हें काफी पसंद करता था। यकीन करना मुश्किल है कि उनके जैसा इंसान ऐसा खतरनाक कदम उठा सकता है। पता नहीं किन परिस्थितियों से मजबूर होकर उन्होंने ऐसा कदम उठाया। ईश्वर मयूरी और उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दे।

Leave a Reply