December 29, 2024
Mandana

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 671 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="8930580773" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 673 BCR --> <ins class="adsbygoogle"      style="display:block"      data-ad-client="ca-pub-3954683617932208"      data-ad-slot="4360780377"      data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>



बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): बॉलीवुड में ‘रॉय’ फिल्म में अतिथि भूमिका चुकीं अभिनेत्री मंदना करीमी का मानना है कि फिल्म जगत में उनकी औपचारिक शुरुआत होनी अभी बाकी है। उन्हें अपनी आगामी फिल्म ‘क्या कूल हैं हम 3’ से काफी उम्मीदें हैं। मंदना इस दिनों टेलीविजन रियलिटी शो ‘बिग बॉस 9’ में नजर आ रही हैं। उन्होंने ‘बिग बॉस’ के घर में प्रवेश लेने से पहले लोनावाला से फोन पर आईएएनएस को बताया, ‘‘मैंगे ‘भाग जॉनी’ और ‘रॉय’ जैसी फिल्में की हैं और इसके बाद मैंने ‘मैं और चाल्र्स’ में अतिथि भूमिका निभाई।

हिंदी फिल्मों की अभिनेत्री के रूप में मेरी शुरुआत ‘क्या कूल हैं हम 3’ से होगी।’’ ‘क्या कूल हैं हम 3’ में मंदना एक पंजाबी लड़की की भूमिका में हैं।इस फिल्म के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘यह फिल्म मेरे दिल के करीब है। मैंने इसके लिए कड़ी मेहनत की है। यह एक पारिवारिक फिल्म है। मैं इसमें तुषार कपूर की जोड़ीदार हूं।’’ बताया जा रहा है कि अभिनेता रितेश देशमुख ‘क्या कूल हैं हम’ के तीसरे सीक्वल में नहीं होंगे। वह इससे पहले दोनों सीक्वल में थे। जबकि आफताब शिवदासानी फिल्म में मुख्य भूमिका में होंगे।

Leave a Reply