December 25, 2024
v-5

नामचीन गैंग्सटर : सुशील मूंछ के बेटे सहित पांच बदमाशों पर पुलिस की बडी कार्यवाही.

22 जुलाई 2020
विनुविनीत त्यागी
(बी.सी.आर.न्यूज़)

मुजफ्फरनगर। जनपद पुलिस द्वारा जिले के बडे अपराधियों तथा उनके गिरोह से जुडे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही लगातार जारी है। पुलिस द्वारा आज कुख्यात सुशील मूंछ के बेटे सहित उसके गिरोह के पांच सदस्यों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
जनपद पुलिस द्वारा अवगत कराया गया कि सुशील मूंछ गैंग के अपराधियों के आपराधिक कृत्यो को देखते हुए उन पर अंकुश लगाने हेतु थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा सुशील मूंछ के बेटे अक्षयजीत उर्फ मोनी, तथा उसके गिरोह के सहदेव पुत्र किरण, अमरदीप उर्फ भोलू पुत्र रविन्द्र, विचित्र उर्फ मोन्टी पुत्र रणवीर तथा श्रीकान्त उर्फ बल्लू पुत्र विक्रम के विरुद्ध 3/4 यूपी गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है। पुलिस के अनुसार उक्त सभी अपराधी हत्या, लूट, हत्या के प्रयास जैसी संगीन घटनाओं को कारित करने के आदतन अपराधी है, जिनपर उक्त संगीन धाराओं के दर्जनों अभियोग पंजीकृत है।।

Leave a Reply