December 26, 2024
Anjan

बीसीआर न्यूज़ (अजय शास्त्री/मुंबई): अगर कोई इंसान के मन में कुछ कर दिखाने का जज़्बा हो तो फिर वह इंसान क्या कुछ नहीं कर सकते है.
अगर कोई इंसान चाहे तो वह पत्थर को पिघला कर पानी बना सकती है.और वह इंसान पत्थरों में फूल खिला शक्ति है.तथा पत्थर को मिटटी भी बना सकती है.झिउनोने अपने दिन रात एक कर कड़ी से कड़ी संघर्ष करके उन्होने आपने मुकाम हासिल की है.उस शक्तियां का नाम है अंजन गोस्वामी गौरतलब हो कि अंजन गोस्वामी अपनी ज़िन्दगी की बॉलीवुड की दुनिया से शुरू की,बता दे की अंजन गोस्वामी मशहूर फिल्म डायरेक्टर बासु चटर्जी के साथ सह निदेशक के रूप में कार्य करते थे.सिर्फ इतना ही नहीं और भी कई बड़े बड़े निर्देशक के साथ कार्य किया जैसे की शतीश कौशिक अशोक जम्बुवार. शक्ति सामंता. प्रमोद चक्रवर्थी.इन जैसे निदेशक के साथ भी काम किये.गौरतलब हो कि देखते ही देखते अंजन गोस्वामी फिल्म निदेशक पार्थो घोष के साथ दलाल, तीसरा कौन, अग्निसाक्षी, हंड्रेड डेज,ग़ुलामी मुस्तफा, युगपुरुष पंछी, जैसे सुपरहिट फ़िल्मों में उन्होने ने एसोसिएट निदेशक के तौर पर काम किये है.बैरल अंजन गोस्वामी अब इंडिपेंडेंस निदेशक बनकर डायरेक्शन दे रहे है.गौरतलब हो कि फिल्म के साथ साथ अंजन गोस्वामी हमेशा गरीब लोगों की मदद करते है.फिर उन्होने ने अपने फाउंडेशन बनाया आप की आवाज फाउंडेशन के नाम से बनाया है.और इन्हे फाउंडेशन की माध्यम से हर साल गरीब बच्चों को नोटबुक वितरण करते हैं.तथा गरीब परिवारों की लड़कियों की शादी करवाना. हर साल फ्री मेडिकल कैंप करवाना.ब्लड डोनेशन करना. सिर्फ इतना ही नहीं हर साल फाउंडेशन के माध्यम से दो अवार्ड शो भी करवाते रहते है.बहरहाल कोरोना वायरस जैसे खतरनाक महामारी बीमारी के चलते लॉक डाउन होने के कारण सारे गरीब परिवार के लोग बेवस हो गए थे,जिस को देखते हुए अंजन गोस्वामी ने आपकी आवाज़ फाउंडेशन के माध्यम से 6000 हजार से भी ज्यादा गरीब परिवारों को राशन वितरण की.गौरतलब हो कि अंजन गोस्वामी के इन सरन्या कार्य को देखते हुए. महाराष्ट्रा सरपंच संघठन के राज्य सचिब बाबासाहेब पाबसे जी ने अंजन गोस्वामी को ब्रान्द अम्बेसेतर तथा महाराष्ट्रा सरपंच के सहलाकर बी बनाया गया है.गौरतलब हो कि बाबासाहेब पाबसे जी को पूरा विश्वास है. की अंजन गोस्वामी अपने इस पद को सद भावना के साथ अपने कार्य करेंगे और जनता की हितो के लिए काम करेंगे ||.

Leave a Reply