January 10, 2025
Mahanagar Global Achievers Award

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): महानगर मेल के तत्वावधान में आज नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में श्री रणवीर गहलौत की अध्यक्षता में राष्ट्रवाद और पत्रकारिता विषयक राष्ट्रीय परिचर्चा और प्रथम महानगर ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड्स समारोह का भव्य आयोजन किया गया। एंकर राखी बख्शी के संयोजन मेंं सभी मुख्य वक्ताओं में श्री हबीब अख्तर और शिवानंद सहर ने समवेत स्वर में कहा कि विविधता के बावजूद राष्ट्रीय एकता ही भारत की विशेषता है।

कार्यक्रम का शुभारम्भ पत्रकारिता जगत के प्रसिद्ध पत्रकार स्वर्गीय संजय निगम को श्रद्धांजलि देकर किया गया, इस अवसर पर संजय निगम की पत्नी सुनीता तिवारी निगम व उनके भाई सुशांत निगम भी मौजूद रहे.
अवार्ड समारोह में शिक्षा, पत्रकारिता, समाज सेवा, मनोरंजन जगत की दिग्गज हस्तियों को महानगगर ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड्स से नवाजा गया गया। शिक्षा और पत्रकारिता के क्षेत्र में सराहनीय सेवाओं ओर उल्लेखनीय योगदान के लिए मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री सुदेश वर्मा, मुंबई मेडिकल सेल के डॉ. दिनेश उपाध्याय, श्री नरेन्द्र बी जैन संचेती ने स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर शिक्षाविद् गांधीवादी विचारक और चिंतक दयानंद वत्स, इलैक्ट्रोनिक मीडिया के क्षेत्र में दूरदर्शन डीडी न्यूज के समाचार संपादक श्री ओ. पी यादव, किसान चैनल से प्रोडयूसर श्री हरेन्द्र गर्ग एवं दूरदर्शन के खेल संवाददाता श्री अशोक कुमार मरतोलिया, टेन न्यूज से श्री बिपिन शर्मा, प्रिंट मीडिया से वरिष्ठ पत्रकार श्री हबीब अख्तर ओर फोटो जर्नलिस्ट श्री रवि बत्रा को सम्मानित करने के साथ-साथ फिल्म निर्माता श्री बलदेव सिंह बेदी, अभिनेता नफे खान, बॉबी वत्स, अभिनेता संदेश.गौड, अभिनेता ऋषभ जैन, अंकुर वर्मा, अभिनेत्री डौली शोही, दलजीत कौर, लीना आचार्य, मॉडल खुशिल यादव, मॉडल मैत्री रायजादा, अभिनेत्री सौम्या राजपूत, फिल्म फोटोग्राफर रमाकांत मुंडे, बाल कलाकार भावना झा, मुंबई ग्लोबल समाचार पत्र के संपादक राजकुमार तिवारी, गायक रिज़वान राजा के साथ-साथ योग की दुनिया के जाने-माने योगाचार्य डॉ. के. पी. शास्त्री, अभिनेता रवि यादव, समाज सेविका अंजू भंडारी, फैशन डिज़ाइनर अर्चना तोमर, एमिटी युनिवेर्सिटी की प्रोफ़ेसर सोनी शर्मा आदि अनेकों प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ. सुरेंद्र डबास और डॉ. निक्की डबास, समाजसेवी शबाना खान, मंजीतआहलूवालिया नवाजे गये। इस अवसर पर सुप्रीम कोर्ट के वकील आदीश अग्रवाला, आई. ए सिद्दीकी, श्री कलीराम तौमर, श्री अजय शास्त्री, मुकेश मधुर, राजीव गर्ग, राजू बोहरा, अजित सिंह, रविशंकर मिश्रा, वरुणेन्द्र कथूरिया भी समारोह में उपस्थित थे।

Leave a Reply