December 26, 2024
N-1

बीसीआर न्यूज़ (दिल्ली/एनसीआर): सर्दियों की छुट्टियां होने से पहले सोनीपत के रेराइज स्कूल में शानदार जादू का खेल दिखाकर जादूगर टीचर मार्क वांग ने बच्चों को किया आकर्षित, आपको बता दें कि जादू का खेल दिखाने के लिए चीन के ताईवांग से आये जादूगर टीचर मार्क वांग ने जादू दिखाने के साथ-साथ बच्चों को जादू सिखाया भी, मार्क वांग एक मैजिक टीचर भी रह चुके है, बच्चे जादू सीखकर बहुत खुश हुए, इस मौके पर सभी अध्यापकों के साथ साथ फिल्म निर्माता निर्देशक व बीसीआर के संपादक अजय शास्त्री, राष्ट्रीय हिंदू मुस्लिम एकता मंच के राष्ट्रिय अध्यक्ष इरफ़ान आदिल शाह के साथ शूल के सस्थापक नवीन अंतिल, नसीम अहमद फैशन डिजाइनर रचना शर्मा आदि मौजूद रहे

N-1

Leave a Reply