December 26, 2024
Riyajuddin

बीसीआर न्यूज़/नई दिल्ली: मदरसा इस्लामिया फैजुल उलूम ईस्ट स्कूल ब्लॉक अल्लाह कॉलोनी मंडावली द्वारा ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ और 75वां गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया, इस दौरान कमेटी के सभी सदस्य आस मोहम्मद सदर नायाब सदर रियाजुद्दीन सैफी, इस्लाम प्रधान जी, अब्दुल जब्बार, हाजी नफीस शरीफ भाई जी तमाम मौलाना डॉ परवेज मियां, अशफाक कुरैशी, नसीम नारी, अख्तर भाई और कॉलोनी के जिम्मेदार गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए, इस ख़ुशी के मौके पर सभी एक दूसरे को मिठाई भी खिलाई और भाई-चारे का एक सन्देश समाज को देने का प्रयास किया।

Leave a Reply