January 1, 2025
Luv- kush Ramleela Chandani Chaok Delhi

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 601 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="8610156776" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): आज रामलीला मैदान में लव-कुश रामलीला में फुल ड्रेस रिहर्सल हुई, फाइट एक्शन के साथ जो मुंबई से फाइट मास्टर कुमार सी गोड़वा अपनी टीम के साथ मुंबई से आये थे और उन्होंने कई एक्शन सीन दिखाए, जिसमे ताड़का को जलाते हुए दिखाया गया और विभिन्न तरह के एक्शन सीन फिल्माए गए.
इस मौके पर लव-कुश रामलीला के अध्यक्ष श्री अशोक अग्रवाल ने बताया कि ये हमारे फाइट मास्टर जो मुंबई से आये हुए है, इन्होने कई फ़िल्में जैसे सनी देओल की घायल, महाभारत, रामायण व महाशिव पुराण आदि के फाइट सीन किये है और इस मौके पर फ़िल्मी कलाकारों जैसे सुरेंदर पाल, जितेंदर कुमार, दीपशिखा, रूपा दत्ता ने फुल ड्रेस में रिहर्सल की.

Leave a Reply